हरियाणा

रेल यात्रियों के लिए सूचना: दोहरीकरण कार्य के चलते 18 से 31 जनवरी तक भिवानी–जयपुर स्पेशल रद्द

भिवानी। फुलेरा–रींगस–रेवाड़ी रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के कारण 18 से 31 जनवरी तक भिवानी–जयपुर स्पेशल सहित कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इन ट्रेनों के रद्द रहने से खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा फुलेरा–रींगस–रेवाड़ी ट्रैक के बीच अटेली, मिर्जापुर बाछौद और नारनौल स्टेशनों पर दोहरीकरण के कारण नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09733 जयपुर–भिवानी स्पेशल ट्रेन 18 से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 09734 भिवानी–जयपुर स्पेशल ट्रेन 18 से 31 जनवरी तक कुल 14 ट्रिप के लिए रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी–रींगस स्पेशल ट्रेन 18, 23 से 26, 29 और 31 जनवरी को कुल सात ट्रिप के लिए रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 09638 रींगस–रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन भी 18, 23 से 26, 29 और 31 जनवरी को 7 ट्रिप के लिए रद्द रहेगी। इन ट्रेनों के रद्द रहने से यात्रा कार्यक्रम प्रभावित होंगे और यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ सकती है।

Related Articles

Back to top button