उत्तर प्रदेश

सौतेली मां की बेरहमी: 6 साल की बच्ची को डंडे से पीटा, नाले में गिरने से मौत

दिल्ली से सटे गाजियाबाद से कलयुगी मां ने अपनी ही बच्ची को मार डाला. 6 साल की मासूम ने नाली के पानी से कपड़े क्या गंदे कर लिए, सौतेली मां ने गुस्से में मासूम को इतना पीटा कि उसकी मौत ही हो गई. सौतेली मां ने सोमवार को बच्ची को कमरे में बंद कर दिया था. फिर लगभग आधा घंटे तक डंडे से मारती रही. डंडे की मार से मासूम के हाथ पैर टूट गए और उसका पूरा शरीर नीला पड़ गया. मासूम की कब मौत हो गई, किसी को पता ही नहीं चला.

मामला वेब सिटी थाना क्षेत्र के डासना की है. यहां पर सौतेली मां ने 6 साल की बेटी को सिर्फ इसलिए मार डाला, क्योंकि वो खेलते-खेलते नाले में गिर गई थी. इससे उसके कपड़े गंदे हो गए थे. बच्ची की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घर के अंदर पहुंचे. दरवाजा खुलवाया तो बच्ची को छोड़कर उसकी सौतेली मां भागने लगी. मगर पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया. उसके बाद पुलिस को सूचना दे दी.

सूचना पर वेव सिटी थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

दो साल पहले अकरम ने की थी दूसरी शादी

आरोपी महिला का नाम निशा है, जो मसूरी थाना क्षेत्र के डसना में अपने पति अकरम के साथ रह रही थी. महिला का पति अकरम मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है. लगभग 4 साल पहले अकरम की पहली पत्नी की मौत हो गई थी. पहली पत्नी से बेटी शिफा पैदा हुई थी. 2 साल पहले अकरम की दूसरी शादी निशा से हुई थी. घटना वाले दिन सोमवार को अकरम रोजाना की तरह मजदूरी के लिए घर से बाहर गया था. उसकी गैर मौजूदगी में सौतेली मां निशा ने 6 साल की शिफा को कमरे में बंद करके उसकी जमकर पिटाई कर डाली.

एसीपी ने महिला को लिया हिरासत में

जानकारी के मुताबिक पहले उसने बच्ची के लात और थप्पड़ मारे उसके बाद डंडे से बार-बार वार किया लगातार होती पिटाई से मासूम शिफा की मौत हो गई. घटना की जानकारी जब वेब सिटी की एसीपी प्रिया श्रीपाल को पता चली तो वो भी मौके पर पहुंचीं. आरोपी महिला को उन्होंने हिरासत में ले लिया. पुलिस अब आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

बच्ची ने पापा से की थी मां की शिकायत

बच्ची के पिता अकरम से मिली जानकारी के मुताबिक, बच्ची ने उससे कई बार अपनी सौतेली माता की शिकायत की थी. उसने पिता को बताया था कि सौतेली मां उसे बहुत मारती है. अकरम बोला- मैंने बीवी को समझाया था और दोबारा ऐसा ना करने की हिदायत भी दी थी.

एसीपी प्रिया श्रीपाल ने बताया कि पुलिस ने बच्चों की मां और पिता दोनों को हिरासत में लिया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है. आरोपी सौतेली मां ने मासूम की हत्या करने की बात कबूल कर ली है.

Related Articles

Back to top button