पञ्चांग एवं राशिफल, मंगलवार, दिनांक 13 जनवरी 2026
किसका होगा भाग्योदय, किस राशि पर छायेंगे मुसीबत के बादल, जानिए अभी.... इतिहास की 13 जनवरी 2025 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग एवं राशिफल, मंगलवार, दिनांक 13 जनवरी 2026

🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 13 जनवरी 2026*
*मंगलवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* माघ
*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष
*🗒तिथि-* दशमी – 15:20 तक
*🗒पश्चात्-* एकादशी
*🌠नक्षत्र-* विशाखा – 24:07 तक
*🌠पश्चात्-* अनुराधा
*💫करण-* विष्टि – 15:20 तक
*💫पश्चात्-* बव.
*✨योग-* शूल – 19:03 तक
*✨पश्चात्-* गण्ड
*🌅सूर्योदय-* 07:15
*🌄सूर्यास्त-* 17:44
*🌙चन्द्रोदय-* 27:29
*🌛चन्द्रराशि-* तुला – 17:21 तक
*🌛पश्चात्-* वृश्चिक
*🌞सूर्यायण –* उत्तरायण
*💡अभिजित-* 12:08 से 12:50
*🤖राहुकाल-* 15:07 से 16:25
*🎑ऋतु-* शिशिर
*⏳दिशाशूल-* उत्तर
*✍विशेष👉*
*_🔅आज मंगलवार को 👉 माघ बदी दशमी 15:20 तक पश्चात् एकादशी शुरु , विघ्नकारक भद्रा 15:19 तक , भोगी (द.भा.) , कुमारयोग 24:06 तक , श्री ब्रह्मचारी महाराज पुण्य तिथि-रेवासा (अमरावती) , लोहड़ी पर्व (पं. , हरि. , जम्मू , देहली आदि) , श्री राकेश शर्मा जयन्ती , दैनिक जगत क्रान्ति जीन्द हरियाणा / दिल्ली श्री चेलत अच्युता मेनन जयन्ती , मेजर श्री मोहित शर्मा जयन्ती व वीर क्रांतिकारी तिलका मॉंझी शहादत दिवस।_*
*_🔅कल बुधवार को 👉 माघ बदी एकादशी 17:55 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , षट्तिला एकादशी व्रत (सभी के लिए) , सूर्य की मकर संक्रान्ति 15:07 पर (पुण्यकाल 08:43 से सूर्यास्त तक , काष्ठ – अन्न – तिल दान , प्रयाग / गंगासागर स्नान) , धनु (खर) मास समाप्त।_*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*धर्मस्यार्थस्य कामस्य*
*फलमाहुर्मनीषिणः ।*
*तडागसुकृतं देशे*
*क्षेत्रमेकं महाश्रयम्॥*
★महाभारतम् अनुशासनपर्व ५८
*अर्थात् 👉*
_मनीषी पुरुष कहते हैं कि देश या गाँव में एक तालाब का निर्माण धर्म, अर्थ और काम तीनों का फल देने वाला है तथा पोखरे (छोटे ताल) से सुशोभित होने वाला स्थान समस्त प्राणियों के लिये एक महान आश्रय है।_
🌹
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*13 जनवरी 2026 , मंगलवार*
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन शानदार रहेगा। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। व्यापार में साझेदारी से लाभ होगा। आप चीज़ों को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश करेंगे। आज पूरा दिन उत्साह भरा रहेगा। अपनों का पूरा सहयोग मिलेगा, इससे रिश्तों में मजबूती बनी रहेगी। संतान की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी मिलने का योग बन रहा है। आपके लिए समय की महत्ता को समझते हुए समय का सदुपयोग करना जरूरी है। आज रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो , )
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आपको अपनी मेहनत के बेहतर परिणाम मिलेंगे। पर्यटन से जुड़े लोगों को धन लाभ होने का योग है। आज आप खुद को उर्जावान महसूस करेंगे। प्रेमी के साथ रिश्ते मधुर होंगे। आप खुद को किसी रचनात्मक काम में लगायेंगे। आपका आर्थिक पक्ष काफी मजबूत रहेगा। आपके काम से अधिकारी वर्ग खुश होंगे। आपकी सलाह किसी जरूरतमंद के लिये कारगर साबित होगी। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। लम्बे समय से रुके कार्य पूरे होंगे।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन सही रहेगा। एकाग्रता से किया गया काम सफल होगा। प्रेमियों के लिये आज का दिन बढ़िया है, आपको अपने साथी से कोई उपहार भी मिलेगा। नौकरीपेशा वाले लोगों को कार्यों में अधिकारियों से मदद मिलेगी। आज आप कोई नया काम शुरू करने का योजना बनायेंगे, जो भविष्य मे आपके लिए काफी फलदायी होगा। छोटे उद्योग वाले लोगों को आज अच्छा मुनाफा होने वाला है। आज आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। पैसों के मामले में लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा ना करें। किसी को उधार देने से पहले सोच-विचार करना बेहतर रहेगा। कोई रुका हुआ काम आज पूरा होगा, जिससे आप राहत महसूस करेंगे। आज आपको संभलकर चलना होगा, अन्यथा किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। आज आप अपने खर्चों पर थोडा लगाम लगा के रखें। आपको अपनी आदतों में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे, लेकिन यात्रा करते समय समान का खास ख्याल रखें। आज आपके सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज पहले से चली आ रही समस्याओं का समाधान निकलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। आज आप सबकी नजरों में अच्छे बने रहेंगे। परिवार में धार्मिक अनुष्ठान करने की योजना बनाएंगे। आज रिश्तों के मामले में आप भाग्यशाली रहेंगे। आपके व्यवहार में कुछ अच्छे बदलाव होंगे। आज आपको जरूरतमंद लोगों की मदद करने का मौका मिलेगा, जिससे समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा। करोबार में आ रही सारी परेशानियां आज दूर होंगी।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। कारोबार को बढ़ाने के लिये आपको नये अवसर मिलेंगे। आज उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा । जीवनसाथी के साथ डिनर करने पर रिश्तों में सकारात्मकता आयेगी। आज आपके व्यापार में बढ़ोतरी होगी । आज कोई अनजान व्यक्ति आपको अच्छा मुनाफा करवायेगा । शिक्षा के क्षेत्र में आज आपको कड़ी मेहनत करने की जरुरत है। सफलता बस कुछ ही कदम दूर है। घर पर आज अपके मन पसंद का खाना बनेगा , जिससे आपको बहुत खुशी महसूस होगी।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा । आपका ध्यान पहले से रुके हुए कार्यों को पूरा करने में लगेगा। ऑफिस में किसी काम को लेकर आज आप अपने सहकर्मियों से विचार-विमर्श करेंगे। इस राशि के छात्रों का दोस्तों के साथ मेल-जोल बढ़ेगा। आज कुछ लोग आपको पीछे रखने की भावना रखेंगे, इसलिए कोई भी फैसला सोच समझ कर लें। पहले से चल रही किसी लोन की ई एम आई समाप्त होगी, जिससे आप राहत महसूस करेंगे। आज व्यापार में कोई बड़ा धन लाभ होने का योग बन रहा है।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आप जो भी काम शुरू करेंगे, उसे कम समय में ही पूरा कर लेंगे। आपकी कल्पना शक्ति आपके लक्ष्य प्राप्ति में सहायता करेंगी । मानवीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया गया कार्य आपके लिये फायदेमंद रहेगा। लेन-देन के लिये आज का दिन अच्छा है । जीवनसाथी की उपलब्धियों की सराहना करने से आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी । विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में सफलता मिलेगी । जीवन में लोगों का सहयोग बना रहेगा । आज सब कुछ आपके मन मुताबिक होगा ।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा । कामकाज से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलेगी । आपके सोचे हुए कार्य पूरे होंगे । किसी समारोह में आपकी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपके लिए बहुत खास साबित होगा । इस राशि के लोगों को कारोबार बढ़ाने के लिये किसी दूसरे व्यक्ति से बेहतर सुझाव मिलेंगे । आज ऑफिस में साथ काम करने वाले मददगार रहेंगे । जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा । दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी । आज बच्चों की सफलता से मन प्रसन्न रहेगा ।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा । आज आप घर पर ही परिवार वालों के साथ डिनर का आनंद लेंगे । जीवनसाथी के साथ किसी विषय पर लंबी बातचीत होगी, साथ ही किसी कार्य की योजना भी बनायेंगे इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिलेगा । प्रेमी भी आज अपने साथी के बारे में घर पर बता सकते है । छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के बेहतर परिणाम हासिल होंगे । दवा व्यापारियों को आज रोज की अपेक्षा ज्यादा लाभ होगा ।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा । कारोबारियों को लाभ होगा। छात्रों के लिए आज का दिन बढ़िया है, करियर में कोई बड़ी सफलता हासिल होगी । अगर आप किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो वह आज पूरा हो जाएगा । इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा है । आज आपको किस्मत का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा । अपना काम छोड़कर दूसरों की मदद करने का आपके मन में भाव आयेगा । आज आपकी सभी समस्याएं दूर होगी ।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । आज आपके मन में किसी बात को लेकर उत्साह बना रहेगा । इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं, आज उनकी किस्मत चमक सकती है । किसी कार्य में कुछ लोग आपकी मदद करने में आनाकानी करेंगे, लेकिन आप अपने आत्मविश्वास और बढे हुए मनोबल से कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे । दिनभर की व्यस्तता के कारण आपकी थकान महसूस करेंगे । बच्चे आज आपको ख़ुशी की वजह देंगे।
🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*13 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1559 – एलिजाबेथ (प्रथम) इंग्लैंड की साम्राज्ञी बनी।
1610 – इतालवी खगोलविद, भौतिकविद एवं गणितज्ञ गैलीली गैलिलियो ने बृहस्पति के चौथे उपग्रह कैलिस्टो की खोज की।
1607 – स्पेन में राष्ट्रीय दिवालिएपन की घोषणा के बाद ‘बैंक ऑफ जेनेवा’ का पतन हुआ।
1709- मुग़ल शासक बहादुर शाह प्रथम ने सत्ता संघर्ष में अपने तीसरे भाई कमबख्श को हैदराबाद में पराजित किया।
1818 – उदयपुर के राणा ने मेवाड़ प्रांत की रक्षा के लिये ब्रिटिश सेना के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
1842 – ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी की सेना के अधिकारी डॉ. विलियम ब्राइडन ‘आंग्ल अफ़गान युद्ध’ में जिंदा बचे रहने वाले इकलौते ब्रिटिश सदस्य रहे।
1849 – द्वितीय आंग्ल सिख युद्ध के दौरान चिलियांवाला की प्रसिद्ध लड़ाई शुरू हुई।
1889- असम के युवाओं ने अपनी साहित्यिक पत्रिका ‘जोनाकी’ का प्रकाशन शुरू किया।
1910 – न्यूयॉर्क शहर में दुनिया का पहला सार्वजनिक रेडियो प्रसारण प्रारम्भ हुआ।
1915 – इटली के एवेज्जानो शहर में विनाशकारी भूकंप में 30 हजार से अधिक लोग मारे गए।
1930 – पहली बार मिकी माउस कॉमिक स्ट्रिप का प्रकाशन हुआ।
1948- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता बनाये रखने के लिये आमरण अनशन शुरू किया।
1953 – मार्शल जोसिप यूगोस्लाविया के राष्ट्रपति चुने गये।
1963 – टोगों के राष्ट्रपति सिलवेनस ओलिम्पियो की एक सैनिक विद्रोह में हत्या कर दी गयी।
1964 – भारत के पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हिंदू और मुसलमानों के बीच भयानक सांप्रदायिक दंगे हुए। जिनमें करीब 100 लोग मारे गए और 400 से ज़्यादा लोग घायल हुए।
1978 – नासा ने पहली अमेरिकन महिला अंतरिक्षयात्री का चयन किया।
1992 – अलजीरिया के तत्कालीन राष्ट्रपति शाज़ली बिन जदीद के अपने पद से हटने के बाद सैनिकों ने सरकारी उच्च परिषद का गठन किया।
1993 – अमेरिका और उसके सहयोगियों ने दक्षिणी इराक़ में नो फ़्लाई ज़ोन लागू करने के लिए इराक पर हवाई हमले किए।
1995 – बेलारूस नाटो का 24वाँ सदस्य देश बना।
1999 – नूर सुल्तान नजरवायेव पुन: कजाकिस्तान के राष्ट्रपति चुने गए।
2002 – पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ के संदेश को भारत ने सकारात्मक बताया ।
2002 – चीनी प्रधानमंत्री झू रोंगजी 6 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुँचे।
2006 – परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान पर सैन्य आक्रमण से ब्रिटेन ने इन्कार किया।
2007 – महिलाओं के प्रति भेदभाव दूर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र का 37वाँ अधिवेशन न्यूयार्क में शुरू।
2008 – चाय निर्माण कम्पनी मारवल चाय को संयुक्त अरब अमीरात से एक लाख किलोग्राम चाय के निर्माण का आर्डर मिला।
2008 – मैसिडोनिया में सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 11 लोग मरे।
2009 – जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारुख़ अब्दुल्ला नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष बनाए गए।
2010 – अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के कारण जर्मनी की अर्थव्यवस्था में साल 2009 के दौरान 5% की गिरावट दर्ज की गई। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यह सबसे बड़ी गिरावट है।
2019 – एक साथ तीन बार तलाक बोलकर वैवाहिक संबंध तोड़ने पर रोक लगाने संबंधी अध्यादेश को फिर से लागू करने को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दी।
2019 – अफगानिस्तान : तालिबान आतंकियों से लड़ाई में 70 लोगों की मौत, कई घायल।
2019 – जातीय टिप्पणी पर नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक जेम्स वॉटसन से वापस लिए गए पुरस्कार।
2019 – चीन में कोयला खदान में दर्दनाक हादसा, छत गिरने से 21 मजदूरों की मौत।
2020 – पाकिस्तान, अफगानिस्तान में भारी बर्फबारी से 43 की मौत।
2020 – लाहौर हाई कोर्ट ने उस विशेष अदालत को ‘असंवैधानिक’ करार दिया, जिसने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई थी (सजा रद्द हुई )।
2020 – स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दुर्लभ बीमारियों पर एक नीति मसौदा जारी किया। मसौदे को ‘दुर्लभ रोग 2020′ नाम दिया गया।
2020 – चीन में दुनिया का सबसे बड़ा और संवेदनशील रेडियो टेलीस्कोप ( आकार 30 फुटबॉल मैदान ) तीन साल के ट्रायल के बाद शुरू हुआ।
2020 – अहम नदी घाघरा का नाम बदलकर सरयू किया।
2021 – मंत्रिमंडल ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग के लिए भारत और संयुक्ती अरब अमीरात के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी।
2021 – भारत और तुर्कमेनिस्तान के बीच विदेश मंत्रालय स्तरीय वार्ता वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई’
2021 – 51वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में “वर्ल्ड पैनोरमा” खंड की फिल्मों की सूची का अनावरण किया गया।
2022 – बीकानेर-न्यू जलपाईगुडी एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के न्यू दोमोहानी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी, 9 की मौत व 50 से ज्यादा घायल हुए।
2022 – ऑस्ट्रेलिया में अधिकतम तापमान 50 अंक 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
2022 – भारतीय नौसेना के जहाजों ने जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (JMSDF) के जहाजों के साथ समुद्री साझेदारी का अभ्यास किया।
2023 – विश्व की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा पर गंगा – विलास को मोदीजी ने रवाना किया।
2023 – नासिक-शिरडी राजमार्ग पर बस-ट्रक की टक्कर में 10 की मौत, कई यात्री घायल हुए।
2023 – हिमाचल में पहली कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन योजना बहाल हुई।
2023 – ओडिशा में 15वें हॉकी विश्व कप में मुकाबलों की शुरुआत हुई।
2023 – हिमाचल में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया।
2024 – ताइवान में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के उम्मीदवार लाई चिंग-ते ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता।
2024 – दूसरा अंतर्राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन और प्रदर्शनी दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आरंभ हुई।
2024 – आर्कटिक तूफान ने अमेरिका के बड़े हिस्से को प्रभावित किया, चेस्टर, मोंटाना में अमेरिका का रिकॉर्ड न्यूनतम तापमान शून्य से 54 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।
2025 – PM मोदी ने श्रीनगर – लेह को जोड़ने वाली ‘Z-मोड़’ टनल का उद्घाटन किया।
*13 जनवरी को जन्मे व्यक्ति👉*
1450 – पुर्तग़ाल के नाविक बारथोलोमियु डेयाज़ का जन्म हुआ। डेयाज़ के जलमार्ग का प्रयोग करके ही वास्को डीगामा ने भारत के जलमार्ग की खोज की थी।
1876 – बदलू सिंह – भारतीय सेना की 29वीं लांसर्स रेजिमेंट में रिसालदार थे।
1896 – दत्तात्रेय रामचन्द्र बेंद्रे – भारत के प्रसिद्ध कन्नड़ कवि और साहित्यकार।
1911 – शमशेर बहादुर सिंह, हिन्दी कवि।
1913 – सी. अच्युत मेनन – केरल के भूतपूर्व मुख्यमंत्री थे।
1919 – मर्री चेन्ना रेड्डी – उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल थे।
1926 – शक्ति सामंत, प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता एवं निर्देशक।
1928 – मन मोहन सूरी एक भारतीय मैकेनिकल इंजीनियर और सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट दुर्गापुर के निदेशक थे।
1938 – शिवकुमार शर्मा – प्रसिद्ध भारतीय संतूर वादक।
1939 – वजूभाई रुदाभाई वाला – जानेमाने भारतीय राजनेता और कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल।
1949 – राकेश शर्मा , पहले भारतीय और 138 अंतरिक्ष यात्रियों में से एक।
1978 – अस्मित पटेल – हिन्दी फिल्म के एक अभिनेता ।
1978 – मेजर मोहित शर्मा – भारतीय सेन्य अधिकारी थे, जिन्हें मरणोपरांत ‘अशोक चक्र’ से सम्मानित किया गया था।
1983 – इमरान ख़ान – एक भारतीय हिन्दी फ़िल्म के अभिनेता ।
*13 जनवरी को हुए निधन👉*
1785 – वीर क्रांतिकारी तिलका मांझी को भागलपुर में फांसी दी गई।
1921 – आर.एन. माधोलकर – भारतीय राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने एक अवधि तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
1964 -शौक़ बहराइची, प्रसिद्ध शायर रहे ।
1976- अहमद जान थिरकवा, भारत के प्रसिद्ध तबला वादक थे ।
1988 – चीन के राष्ट्रपति चिंग चियांग कुमो का निधन।
1985 – मदन पुरी – हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता ।
2016 – जैकब फ़र्ज राफ़ेल जैकब – जिन्हें मुख्यतः जे॰एफ॰आर॰ के नाम से ही जाना जाता है, भारत के पूर्व सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल थे।
2018 – सरस्वती राजमणि भारतीय राष्ट्रीय सेना की एक सेनानी थीं।
2018 – अमृत कौर तिवारी एक भारतीय दंत चिकित्सक थी।
2020 – नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले ओडिशा के मशहूर फिल्म निर्देशक मनमोहन महापात्रा का निधन हुआ।
2021 – पद्मश्री से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता डी. प्रकाश राव का निधन हुआ।
2022 – अमेरिकी गायक सोनी टर्नर (82) का निधन हुआ।
2023 – स्वीडिश ओलंपिक एथलीट क्लास लेस्टेंडर (91) का निधन हुआ।
2024 – जानी-मानी शास्त्रीय गायिका स्वर योगिनी डॉ० प्रभा अत्रे (91) का पुणे में निधन हो गया।
2024 – अमेरिकी लेखक टॉम शेल्स (79) का निधन हुआ।
2024 – ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल खिलाड़ी स्टीफन लेबट (46) का निधन हुआ।
2025 – ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जर्मन एथलीट बर्न्ड कुलमैन (85) का निधन हुआ।
*13 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🌟 श्री ब्रह्मचारी महाराज पुण्य तिथि-रेवासा (अमरावती)।
🌟 लोहड़ी पर्व (पं. , हरि. , जम्मू , देहली आदि)।
🌟 श्री राकेश शर्मा जयन्ती।
🌟 श्री चेलत अच्युता मेनन जयन्ती।
🌟 मेजर श्री मोहित शर्मा जयन्ती।
🌟 वीर क्रांतिकारी तिलका मॉंझी शहादत दिवस।
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*

