राष्ट्रीय

तेंदुए से भिड़ा बैल, मजबूत जबड़ों में फंसकर भी दिखाई जबरदस्त जिजीविषा

राजस्थान के कोटा से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां जंगल के कानून में भी किस्मत और हौसले की जीत देखने को मिली. कहते हैं, ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई…’ और यह कहावत रावतभाटा के कोलीपुरा जंगल में शनिवार शाम सच साबित हो गई. वायरल हो रहा वीडियो मुकुन्दरा क्षेत्र के जंगल का है, जिसमें एक लेपर्ड ने बैल पर हमला कर दिया. करीब 35 सेकेंड तक बैल लेपर्ड के मजबूत जबड़ों में फंसा रहा. लेपर्ड ने उसकी गर्दन को पूरी ताकत से दबा रखा था, लेकिन बैल ने हार नहीं मानी और अंतत: वो बच गया.

संघर्ष के दौरान बैल खुद को छुड़ाने के लिए लेपर्ड को घसीटते हुए आगे तक ले गया. कुछ देर की जबरदस्त जद्दोजहद के बाद बैल ने अपने पिछले पैरों से जोर लगाया और अपनी गर्दन लेपर्ड के चंगुल से छुड़ा ली. इसके बाद बैल मौके से भागने में सफल रहा.

इस रोमांचक और रोंगटे खड़े कर देने वाले दृश्य को कोटा से रावतभाटा की ओर जा रहे सरकारी शिक्षकों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया. हालांकि कोटा-रावतभाटा मार्ग पर मुकुन्दरा के जंगल में लेपर्ड दिखाई देना कोई नई बात नहीं है, लेकिन खुले जंगल में लेपर्ड को शिकार करते हुए कैमरे में कैद किए जाने की यह अब तक की पहली घटना बताई जा रही है.

वायरल हो रहा वीडियो

यह घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे रावतभाटा के कोलीपुरा गांव के पास हुई, जिसने एक ओर राहगीरों और ग्रामीणों में दहशत फैलाई, तो दूसरी ओर प्रकृति के इस संघर्ष ने सभी को रोमांचित भी कर दिया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मुकुन्दरा क्षेत्र लेपर्ड का प्राकृतिक विचरण क्षेत्र है. ऐसे में शाम और रात के समय जंगल से गुजरने वाले राहगीरों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए.

वन विभाग ने वाहन चालकों से जंगल क्षेत्र में वाहन की गति कम रखने, अनावश्यक रूप से रुकने से बचने और वन्यजीव दिखाई देने पर बिना किसी छेड़छाड़ के वहां से सुरक्षित निकल जाने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button