हरियाणा

समाधान शिविर में शिकायतों का बवंडर, PPP और पेंशन से परेशान लोग पहुंचे SDM के पास

गुड़गांव : परिवार पहचान पत्र (PPP) में हो रही गलतियों एवं पेंशन काटे जाने के मामले अब लोगों के लिए सिरदर्द बन गए हैं। जिले में आयोजित होने वाले समाधान शिविर में लोग PPP में करेक्शन कराने और पेंशन को बहाल कराने की मांग लेकर पहुंच रहे हैं। आज जिला उपायुक्त कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में लोग अपनी इन्ही समस्याओं काे लेकर पहुंचे। एसडीएम परमजीत चहल की अध्यक्षता ने नागरिकों की समस्याओं पर गंभीरता से सुनवाई की गई। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने पीपीपी, पेंशन और राजस्व मामलों से जुड़ी समस्याएं रखी।

एसडीएम परमजीत चहल ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान करना है, ताकि जनता का विश्वास प्रशासन पर बना रहे। शिविर के दौरान कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि कुछ मामलों में आवश्यक दस्तावेज पूरे कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को समय सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निपटाया जाए और समाधान होने पर संबंधित व्यक्ति को अवगत कराया जाए।

एसडीएम ने बताया कि उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार और वीरवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। नागरिकों से अपील की गई कि वे इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। बैठक में सीटीएम सपना यादव, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त विशाल, एसीपी सुशीला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button