हरियाणा

सीवर लाइन धंसने के बाद हरकत में आया जनस्वास्थ्य विभाग, खुदाई कार्य शुरू

भिवानी। सर्कुलर रोड दिनोद गेट के पास पेट्रोल पंप के सामने धंसी हुई सीवर लाइन को दुरुस्त कराने के लिए आखिरकार जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने संज्ञान ले लिया है। रविवार को विभाग ने धंसे हुए हिस्से पर जेसीबी से खोदाई का कार्य शुरू कराया। काम के चलते दिनोद गेट से देवसर चुंगी की ओर जाने वाले मार्ग को वाहनों के लिए वन-वे कर दिया गया जिससे रविवार शाम को लंबा जाम भी लगा।

सर्कुलर रोड पर देवसर चुंगी मुख्य डिस्पोजल तक जाने वाली मुख्य सीवर लाइन गुजरती है। दिनोद गेट स्थित गुप्ता पेट्रोल पंप के ठीक आगे गहरी सीवर लाइन का एक मैनहोल धंस गया था। पहले यहां नया सीवर मैनहोल तैयार कराया गया था लेकिन लीकेज के कारण वह भी धंस गया। विभाग ने पिछले कई महीनों से भूमिगत जलस्तर को नीचे लाने के लिए बोरवेल चला रखे थे। जलस्तर सामान्य होने के बाद रविवार को स्थायी समाधान के लिए खोदाई शुरू करा दी गई। गहरी सीवर लाइन के मैनहोल की खुदाई जारी है और कार्य के दौरान दिनोद गेट से देवसर चुंगी मार्ग वन-वे किया गया है। कार्य सप्ताहभर चलने की संभावना है। इस दौरान लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

25 फीट गहराई में है मुख्य सीवर लाइन

सर्कुलर रोड की मुख्य सीवर लाइन करीब 25 फीट से अधिक गहराई पर बिछी हुई है। इसी लाइन का मुख्य मैनहोल लीकेज के कारण धंस गया। इसकी जगह नया सीवर मैनहोल तैयार कराया जाएगा। कार्य के चलते रास्ता करीब सप्ताह से दस दिन तक बंद रखा जा सकता है। हालांकि विद्यालयों की शीतकालीन अवकाश होने से फिलहाल परेशानी कम रहेगी। लेकिन यदि रास्ता अधिक दिन बंद रहा तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं क्योंकि पास में सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी स्थित है।

दिनोद गेट पेट्रोल पंप के सामने धंसी हुई जगह पर सीवर मैनहोल को दुरुस्त कराने का काम शुरू कराया गया है। इस कार्य में करीब सप्ताह भर लग सकता है। इस दौरान रास्ता वन-वे रखा जाएगा। गहरी लाइन का मैनहोल नया तैयार किया जाएगा। हालांकि यहां की लाइन चालू है।

Related Articles

Back to top button