धानक समाज की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने मांगी राज्यसभा की टिकट
चंडीगढ ,(ब्यूरो): धानक समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियो की एक मीटिंग चंडीगढ़ में हुई। जिसमेें सर्वसम्मति से फैसला हुआ और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे व कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हरियाणा में राज्यसभा की अप्रैल में खाली होने वाली सीट के लिए धानक समाज के प्रत्याशी को भेजने की मांग की।जिनमे मुख्य रूप से अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज के संयोजक राजेन्द्र खरा,अखिल भारतीय धानक महासभा के महासचिव युद्धवीर सिंह मुंद्रा,संत कबीर जन अम्बेडकर शिक्षा समिति के महासचिव दयाराम, अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज रजि के प्रधान रतन लाल निर्माण , राष्ट्रीय धानक महासभा के उपाध्यक्ष सुभाष सोलंकी ,दक्षिण हरियाणा धानक महासभा के महासचिव धर्मसिंह डाबला ने भाग लिया। मीटिंग में सर्वसम्मति से दलित नेता ओमप्रकाश डाबला जिनका परिवार चार पीढ़ी से हरियाणा में कांग्रेस से जुड़ा हुआ है ,जिन्होंने जमीनी स्तर पर कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य किया है। उनको हरियाणा से राज्यसभा की टिकट दी जाए। उन्होंने कहा धानक समाज सदैव कांग्रेस पार्टी के साथ रहा है। विभिन्न प्रतिनिधियो के कहा हरियाणा में पहली बार 2024 के विधानसभा के चुनाव में समाज के लोगों ने नौकरियों में एसी- ए ओर एसी- बी के वर्गीकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया जिससे कांग्रेस की लहर होते हुए भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से आग्रह किया कि कांग्रेस पार्टी फिर से समाज का सहयोग हासिल करना चाहती है तो राज्यसभा में धानक समाज के किसी भी प्रतिनिधि को राज्यसभा में भेजने का प्रयास करे क्योकि कांग्रेस पार्टी ने आज तक किसी भी धानक समाज के प्रतिनिधि को राज्यसभा में नहीं भेजा है।




