मध्यप्रदेश

शिल्पा शेट्टी का उज्जैन दर्शन, बहन शमिता संग की आरती में हिस्सा

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं. उन्होंने अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए. उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की आरती देखी और उनके इस अद्भुत दर्शन को देखकर जय श्री महाकाल का उद्घोष किया. इस दौरान वह बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं. उन्हें कभी तालियां बजाते तो कभी हाथ जोड़कर ध्यान लगाते हुए देखा गया.

शिल्पा और शमिता शेट्टी ने पहले बाबा महाकाल की आरती देखी, फिर पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लेकर रवाना हो गईं. इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर ने शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी का स्वागत किया. बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद शमिता ने मीडिया से कहा कि मेरा बुलावा आया था और मैं तुरंत दौड़ी चली आई. मैं पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए आई हूं, लेकिन मंदिर की व्यवस्थाएं देखकर मैं सिर्फ और सिर्फ यही कह सकती हूं कि इतनी अच्छी व्यवस्था करने के लिए सभी का धन्यवाद.

दर्शन कर क्या बोलीं शिल्पा शेट्टी?

वहीं शिल्पा शेट्टी ने कहा कि वैसे तो मैं बाबा महाकाल के दर्शन करने कई बार आ चुकी हूं, लेकिन आज मैंने बाबा महाकाल की आरती के दर्शन पहली बार किए हैं. इस अद्भुत दर्शन को करने के बाद मैं बहुत अभिभूत हूं. मुझे बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद किस तरह की फीलिंग हो रही है. इसे मैं अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूंशमिता भले ही आज पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने आई हो, लेकिन शिल्पा शेट्टी समय समय पर बाबा महाकाल के दर्शन करने आती रहती हैं.

दोनों ने नंदी हॉल में लगाया ध्यान

अब जब वह फिर से बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आईं तो भक्ति में इतनी लीन हो गईं. नंदी हॉल में ध्यान लगाती हुई दिखी. उन्होंने ॐ नमः शिवाय का उद्घोष करने के साथ ही कई शिव मंत्रों का जाप भी किया. इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की शमिता शेट्टी और शिल्पा शेट्टी को देखकर भीड़ इकट्ठा हो गई. उनके फैंस ने उनके साथ फोटो खिंचवाईं और उनके ओटॉग्राफ लिए.

Related Articles

Back to top button