हरियाणा
सेफ हाउस की व्यवस्थाओं का सीजेएम ने लिया जायजा

भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) पवन कुमार ने वीरवार को पुलिस लाइन परिसर स्थित सेफ हाउस का निरीक्षण किया। सेफ हाउस में ठहरे प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारी को जरूरी निर्देश दिए।
सीजेएम ने निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद प्रत्येक व्यवस्था को ध्यानपूर्वक देखते हुए साफ-सफाई, रहन-सहन का माहौल, कमरों की स्थिति और सेफ हाउस में सुरक्षा प्रबंधों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने पीने के पानी की व्यवस्था, बाथरूम की स्थिति, अधिकारियों की ड्यूटी रोस्टर और भोजनालय की स्वच्छता को भी जांचा।
उन्होंने भोजनालय की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि भोजन की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। भोजन समय पर, स्वच्छ और पौष्टिक होना चाहिए। उन्होंने सेफ हाउस में बुनियादी सुविधाओं का प्रबंधन ठीक है लेकिन कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है। ठंड के मौसम में वहां रह रहे जोड़ों के लिए पर्याप्त गर्म कपड़ों, रजाई-गद्दों जैसी सुविधाओं का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए।




