हरियाणा

स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

बवानीखेड़ा। गांव बलियाली के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर के छठे दिन की शुरुआत विद्यालय परिसर की साफ-सफाई से हुई। इसके बाद शिविर में योग और प्राणायाम का आयोजन किया गया जिससे स्वयंसेविकाओं को शारीरिक और मानसिक स्वस्थता का महत्व समझाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच सचिन सरदाना और उनके सहयोगी अशोक सरदाना ने शिरकत की। लक्ष्मी और सलोनी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सरपंच ने स्वयंसेविकाओं को जीवन में संस्कार, नैतिक मूल्यों और प्रकृति संरक्षण की उपयाेगिता के बारे में बताया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि हमें पौधरोपण और उनके संरक्षण के लिए सक्रिय रूप से काम करना चाहिए। स्वयंसेविकाओं ने रैली के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता के नेतृत्व में स्वयं सेविकाओं ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सड़क सुरक्षा, स्वच्छता और नशे के दुष्प्रभावों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। प्रधानाचार्य जयवीर सिंह सिवाच ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके आदर्शों पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर रेखा देवी, रोशनी देवी, गणिता देवी, हर्ष कुमार, पुष्पा देवी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button