तहसील दर्जे की मांग को लेकर मुंढाल में बढ़ी हलचल, ग्रामीण एक मंच पर

मुंढाल। मुंढाल को तहसील बनाए जाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। इसी को लेकर बुधवार को आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीण शहीद पार्क में एकत्रित हुए। ग्रामीणों ने मांग उठाई कि मुंढाल प्राचीन गांव होने के साथ-साथ पूर्व में विधानसभा क्षेत्र भी रह चुका है। ग्रामीणों ने कहा कि मुंढाल को तहसील बनाए जाने की मांग दशक पहले भी उठ चुकी है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि आसपास की कई ग्राम पंचायतों ने लिखित में इस मुहिम के समर्थन में सहमति दी है। इसके अलावा ग्रामीणों ने भरोसा जताया कि आसपास के अन्य गांव भी जल्द इस मुहिम को अपना समर्थन देंगे, जिससे यह पहल और व्यापक रूप लेगी। क्षेत्रवासियों ने बताया कि इसके लिए बवानीखेड़ा के विधायक कपूर वाल्मीकि के माध्यम से मुख्यमंत्री को लिखित ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। क्षेत्रवासियों के अनुसार तहसील बनने से आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को प्रशासनिक कार्यों में सुविधा मिलेगी।




