राष्ट्रीय

महायुति में अंदरूनी घमासान! मीरा-भायंदर चुनाव में BJP बनाम शिंदे सेना

महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं में जहां चुनाव प्रचार जोरों पर है, वहीं मुंबई से सटी मीरा-भायंदर महानगरपालिका में मुकाबला बिल्कुल अलग रंग में नजर आ रहा है. यहां मुख्य लड़ाई विपक्षी दलों के बीच नहीं, बल्कि महायुति के दो घटक दलों, बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच सीधी और तीखी हो गई है.

मीरा-भायंदर महानगरपालिका चुनाव में यह संघर्ष इतना तेज है कि दोनों दलों के दिग्गज नेता खुलकर एक-दूसरे पर व्यक्तिगत हमले करते दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी के स्थानीय विधायक नरेंद्र मेहता और शिवसेना (शिंदे) के वरिष्ठ नेता व राज्य मंत्री प्रताप सरनाईक के बीच बयानबाजी ने चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है.

प्रताप सरनाईक को मियां सरनाईक करने पर बवाल

बीजेपी विधायक नरेंद्र मेहता ने प्रताप सरनाईक पर निशाना साधते हुए उन्हें कि ‘मियां सरनाईक’ और ‘भाईजान सरनाईक’ कह दिया. इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के करीबी माने जाने वाले प्रताप सरनाईक ने पलटवार करते हुए कहा, मैं भाईजान नहीं, बजरंगी भाईजान हूं. नरेंद्र मेहता के भ्रष्टाचार की लंका में आग लगा दूंगा.

सरनाईक बोले मेहता का अहंकार टूटेगा

वहीं, प्रताप सरनाईक ने भी पलटवार करते हुए कहा कि नरेंद्र मेहता का अहंकार टूटेगा. उनका दावा है कि मीरा रोड में यह लड़ाई भाजपा बनाम शिवसेना की नहीं, बल्कि प्रताप सरनाईक बनाम नरेंद्र मेहता की है और इस लड़ाई में जीत उनकी ही होगी.

इन दोनों नेताओं की आपसी रंजिश का असर यहां के चुनाव प्रचार पर भी साफ देखने को मिल रहा है. सोमवार की देर शाम दोनों बीजेपी और शिंवसेना के कार्यक्रता प्रचार के दौरान एक दूसरे से भिड़ गए. नौबत हाथापाई तक आ गई और पुलिस को बीचबचाव करना पड़ा.

मीरा-भायंदर महानगरपालिका में कुल 90 सीटें हैं. बीजेपी 87 सीटों पर जबकि शिवसेना (शिंदे) 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा कांग्रेस 32 सीट पर, अजीत पवार और शरद पवार गुट की एनसीपी भी चुनाव मैदान में हैं.

Related Articles

Back to top button