हरियाणा

एनएसएस बच्चों को अनुशासन और सक्रिय सहभागिता सिखाता है: सविता कुमारी

बहल,(अजीत सिंगल): बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल में आयोजित सात दिवसीय शीतकालीन एनएसएस शिविर का चौथा दिन विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों के लिए ज्ञान, अनुशासन और प्रेरणा से परिपूर्ण रहा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रात:कालीन योगाभ्यास से हुई, जिसमें स्वयंसेवकों ने शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक संतुलन का संदेश आत्मसात किया। इसके पश्चात् एनएसएस वॉलिंटियर्स ने ऊर्जावान एनएसएस गीत एवं वन्दे मातरम के सामूहिक गायन से कार्यक्रम को गरिमामयी स्वरूप प्रदान किया। मुख्य वक्ता के रूप में विद्यालय की पूर्व छात्राएं सविता कुमारी ग्राम सचिव लोहारू एवं प्रगति, सचिव नगर पालिका समिति, बरवाला उपस्थित रहीं। दोनों वक्ताओं का प्राचार्य राजेश कुमार झाझरिया एवं उपप्राचार्या सरस्वती दीक्षित द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। एनएसएस कोऑर्डिनेटर जोगेंद्र सिंह ने मुख्य वक्ताओं का अभिनंदन करते हुए उन्हें शिविर के दौरान संचालित विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया।पूर्व छात्रा एवं ग्राम सचिव सविता कुमारी ने विद्यार्थियों को समाज के कल्याण के लिए विभिन्न सरकारी योजनाएँ विषय पर विस्तृत एवं तथ्यपरक व्याख्यान दिया। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग इन योजनाओं का अधिकतम लाभ किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं। उपप्राचार्या सरस्वती दीक्षित ने शिविर की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि एनएसएस स्वयंसेवकों की लगन, अनुशासन और सक्रिय सहभागिता अत्यंत सराहनीय है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ विद्यालय और यूनिट का गौरव बढ़ाते हैं। कार्यक्रम के मंच संचालन की भूमिका निकिता गाढ़ा एवं प्रिंशी ने अत्यंत कुशलता एवं काव्यात्मक शैली में निभाई, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और प्रभावशीलता और भी बढ़ गई। गतिविधियों और नवाचार के समन्वय के साथ बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल में आयोजित एनएसएस शिविर का चौथा दिन अनुशासन, सीख और प्रेरणा का उत्सव सिद्ध हुआ।

Related Articles

Back to top button