अपनी 15 साल की बेटी से बार-बार किया रेप, प्रेग्नेंट हुई… अब कोर्ट ने पिता को सुनाई मौत की सजा

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में घटी एक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, जहां एक पिता ने ही अपनी 15 साल की बेटी के साथ बार-बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. उसने अपनी बेटी का बार-बार रेप किया, जिससे वह प्रेग्नेंट हो गई. लड़की जब 5 महीने की प्रेग्नेंट हुई तो और उसकी तबीयत बिगड़ी, उसे अस्पताल ले जाने पर उसके गर्भवती होने का खुलासा हुआ.
दरअसल, तिरुनेलवेली POCSO स्पेशल कोर्ट ने 5 जनवरी को एक पिता को अपनी 15 साल की बेटी का रेप करने और उसे गर्भवती करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई. तिरुनेलवेली जिले के वल्लियूर महिला पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले एक लकड़हारे पर आरोप था कि उसने 2024 में अपनी दूसरी पत्नी से हुई 15 साल की बेटी का बार-बार रेप किया था.
महिला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इससे लड़की बीमार पड़ गई और फरवरी 2025 में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी जांच की गई. जांच में पता चला कि लड़की पांच महीने की गर्भवती है. इसके बाद, वल्लियूर महिला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के हिस्से के रूप में किए गए डीएनए टेस्ट में पाया गया कि गर्भ में पल रहे बच्चे का डीएनए आरोपी के डीएनए से मेल खाता है, जिससे कोर्ट में अपराध की पुष्टि हो गई.
तिरुनेलवेली POCSO स्पेशल कोर्ट में हुई सुनवाई
यह मामला 5 जनवरी, 2026 को तिरुनेलवेली POCSO स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के लिए आया. न्यायाधीश सुरेश कुमार ने फैसला सुनाते हुए कहा कि इस मामले में कम से कम सजा पर विचार किया गया है. हालांकि, पीड़िता और उसकी मां ने ज्यादा से ज्यादा सजा की मांग की है. न्यायाधीश ने कहा कि दोषी को अपनी ही बेटी के साथ बार-बार रेप करने के अपराध के लिए मृत्युदंड दिया जा रहा है.
तिरुनेलवेली POCSO स्पेशल कोर्ट ने 11 दिन पहले एक अन्य पिता को अपनी बेटी को गर्भवती करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी. अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया गया, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. इतने कम समय में एक ही अपराध के लिए दूसरी बार मौत की सजा सुनाई गई है. इस फैसले को एक मजबूत चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है कि बच्चों के खिलाफ ऐसे अपराधों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए और ऐसे अपराधों के लिए सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए.




