हरियाणा

ट्रेन के आगे कूदने से रेलवे कर्मी की मौत, इलाके में शोक

भिवानी। सिटी स्टेशन और गांव बामला के बीच रेलमार्ग पर ट्रेन के आगे कूदकर रेलवे के सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह करीब आठ बजकर 50 मिनट पर रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।

मृतक की पहचान गांव नाथुवास निवासी 75 वर्षीय रामफल के रूप में हुई है जो रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद से सेवानिवृत्त थे। उनके इकलौते बेटे की कई साल पहले ही मौत हो चुकी थी। बेटे की तीन संतानें हैं जबकि रामफल स्वयं तीन बेटियों के पिता थे। राजकीय रेलवे पुलिस की जांच अधिकारी मोनिया ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि सिटी स्टेशन और बामला के बीच रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है। सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया गया। मृतक के पोते हीरालाल और भतीजे जुगनू के बयान दर्ज किए गए हैं। शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के बयान के आधार पर इत्तफाकिया मौत का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button