खेलों से होता है शारीरिक व मानसिक विकास: बाबूलाल
हरियाणा राज्य स्तरीय जूनियर जूडो चैंपियनशिप का आयोजन
भिवानी,(ब्यूरो): खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक विकास भी होता है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन मेें किसी ने किसी खेल में जरूर भाग लेना चाहिए। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा ने यहां जिला जूडो एसोसिएशन, भिवानी द्वारा यहां भीम स्टेडियम के कबड्डी हाल में आयोजित हरियाणा राज्य स्तरीय जूनियर जूडो चैंपियनशिप का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि खेलों से जहां अनुशासन पैदा होता है वहीं प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है। उन्होंने कहा कि जूडो एक रक्षात्मक खेल भी है। वर्तमान समय में महिलाओं के लिए एक बहुत ही अच्छा खेल है। उन्होंने कहा कि भिवानी के खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए विश्व स्तर पर भिवानी का नाम रोशन किया है,जिसके लिए वे बधाई दे पात्र हैं। देश विदेश में परचम लहराने वाले खिलाड़ी युवा खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों से आहवान किया कि वे हार-जीत की भावना के बगैर खेल में भाग लें। जो खिलाड़ी सफल नहीं हो पाते हैं वे बेहतर तैयारी करें और आगामी प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करें। इस अवसर पर जूडो एसोसिएशन हरियाणा के उप प्रधान अजीत बामला ने मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल का स्वागत किया और एसोसिएशन की तरफ से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए अजीत बामला ने बताया कि 55 किलोग्राम भारवर्ग में अमन ने प्रथम, 60 किलोग्राम भारवर्ग में यश अहलावत ने प्रथम, कृष शर्मा ने द्वितीय, 66 किलोग्राम में प्रिंस ने प्रथम, मनजीत शर्मा ने द्वितीय, 73 किलोग्राम में अंकित ने प्रथम, अजय ने द्वितीय, 81 किलोग्राम में इंद्र आकाश सिंह ने प्रथम, भव्या ने द्वितीय, 90 किलोग्राम में जतिन ने प्रथम, हैप्पी ने द्वितीय, 100 किलोग्राम में कीरित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लड़कियों में 44 किलोग्राम में हेतल ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय, 48 किलोग्राम में रेनू ने प्रथम, वंशिका पंवार ने द्वितीय, 52 किलोग्राम में दिशा ने प्रथम, रीतू ने द्वितीय, 57 किलोग्राम में खुशी ने प्रथम, सृष्टि ने द्वितीय, 63 किलोग्राम में शान ने प्रथम, छवि ने द्वितीय, 70 किलोग्राम में मनप्रीत रानी ने प्रथम, सुप्रिया ने द्वितीय, 78 किलोग्राम में राधिका ने प्रथम, अंजू ने द्वितीय तथा अधिकतम 78 किलोग्राम में प्रगति ने प्रथम व पलक सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में हरियाणा जूडो एसोसिएशन के पूर्व प्रधान श्यामलाल त्यागी एडवोकेट, यशपाल सोलंकी अर्जुन अवार्डी, वीरेंद्र यादव भीम अवार्डी, अनिल कुमार भीम अवार्डी, सतीश यादव भीम अवार्डी, वीरेंद्र उर्फ बल्ला पहलवान भीम अवार्डी, मोहित ग्रेवाल , मोनू देवसर जिला पार्षद प्रतिनिधि, राहुल राणा, महेंद्र कोच, संदीप कैथल, रीतू मान करनाल, विक्रम कोच, मुकेश कोच, कुसुम कोच, मीना, संदीप, सतपाल सोनीपत, अनिल झज्जर, सोनू रोहतक, रणबीर नैन सिरसा, नवीन सोलंकी, मा.मोहन लाल नागर, बिशम्बर कायत मैनेजर , आशु भौरिया, मोनिका सोलंकी, प्रिंस, देवराज महता समेत अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।




