सिडनी में जो रूट का धमाका: 41वां टेस्ट शतक, पॉन्टिंग के रिकॉर्ड के बराबर

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट में एक और सैंकड़ा जड़ दिया है. उन्होंने सिडनी में खेले जा मौजूदा एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट में शतक जड़ा है. जो रूट का शतक टेस्ट मैच की पहली पारी में 146 गेंदों में पूरा हुआ. ये उनके टेस्ट करियर का 41वां शतक रहा. एशेज सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट में जमाया जो रूट का शतक दूसरी कई वजहों से भी खास है. इस शतक को जमाने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.
जो रूट ने सिडनी में पहली बार क्या किया?
सिडनी टेस्ट के पहले दिन जो रूट 103 गेंदों में 72 रन बनाकर नाबाद रहे थे. दूसरे दिन उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और शतक को अंजाम दिया. ये सिडनी में खेले टेस्ट में जमाया उनका पहला शतक रहा. वहीं ऑस्ट्रेलिया में उनके बल्ले से निकला दूसरा टेस्ट शतक. कमाल की बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया में अपने दोनों टेस्ट शतक जो रूट ने मौजूदा सीरीज में ही जड़े हैं. मतलब इस सीरीज से पहले उनके नाम ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट शतक दर्ज नहीं था.
ऑस्ट्रेलिया में जो रूट के 2 शतक
जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक पिंक बॉल टेस्ट में जमाया था, जो कि 4 दिसंबर 2025 से ब्रिसबेन में खेला गया था. अब ठीक 4 महीने बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ही अपना दूसरा शतक रेड बॉल से खेले टेस्ट में जमाया है. मतलब रेड बॉल क्रिकेट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अंदर शतक पहली बार ही जमाया है.
रूट ने पॉन्टिंग का रिकॉर्ड कैसे किया बराबर?
सिडनी में जमाया शतक जो रूट के टेस्ट करियर का 41वां रहा. इसी के साथ उन्होंने रिकी पॉन्टिंग के 41 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. टेस्ट में शतक जमाने के मामले में रूट से आगे अब बस सचिन तेंदुलकर और जैक कैलिस हैं.
जो रूट ने पिछले 6 साल में जड़े कितने शतक?
जो रूट का ये पिछले 6 साल में 24वां टेस्ट शतक है. वहीं पिछले 2 साल में 17 में से 11 बार ऐसा हुआ है जब उन्होंने टेस्ट में अपने अर्धशतक को शतक की शक्ल में बदला है. साल 2026 में जो रूट का ये पहला शतक है. इससे पहले 2025 में उन्होंने 4 टेस्ट शतक लगाए थे. 2024 में जो रूट ने 6 शतक जमाए थे. 2023 में उन्होंने 2 टेस्ट शतक जबकि साल 2022 में 5 टेस्ट शतक जड़े थे. साल 2021 में जो रूट के बल्ले से 6 शतक निकले थे.
रूट के शतक से इंग्लैंड मजबूत
सिडनी टेस्ट की पहली पारी में जमाया शतक जो रूट के नाम उपलब्धियों को दर्ज कराने वाला तो रहा ही उसके अलावा इंग्लैंड की पारी को मजबूती देने वाला भी रहा. उनकी शतकीय पारी का ही नतीजा है कि सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड की टीम फ्रंटफुट पर है. दूसरे दिन लंच तक के खेल में ही उसने 6 विकेट पर 336 रन बना लिए थे.




