हरियाणा

20 दिन तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें, भिवानी–रोहतक रेलखंड में दोहरीकरण कार्य

भिवानी। रेलवे द्वारा बीकानेर मंडल के अंतर्गत भिवानी–रोहतक रेलवे ट्रैक पर डोभभाली–लाहली–कलानौर कलां स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के तहत ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का काम किया जा रहा है। इस कारण 27 जनवरी से 16 फरवरी तक करीब 20 दिनों तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है और कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। ट्रेनों के प्रभावित रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार दोहरीकरण कार्य के चलते निम्न ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द :

गाड़ी संख्या 54016 भिवानी–रोहतक ट्रेन 27 जनवरी से 16 फरवरी तक (21 ट्रिप) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 54013 रोहतक–भिवानी ट्रेन 27 जनवरी से 16 फरवरी तक (21 ट्रिप) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 54018 भिवानी–रोहतक ट्रेन 27 जनवरी से 16 फरवरी तक (21 ट्रिप) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 54015 रोहतक–भिवानी ट्रेन 26 जनवरी से 15 फरवरी तक (21 ट्रिप) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 54014 भिवानी–रोहतक ट्रेन 27 जनवरी से 16 फरवरी तक (21 ट्रिप) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 54011 रोहतक–हांसी ट्रेन 14 से 16 फरवरी तक (03 ट्रिप) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 54012 हांसी–रोहतक ट्रेन 14 से 16 फरवरी तक (03 ट्रिप) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 54424 हिसार–नई दिल्ली ट्रेन 14 फरवरी को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 54423 नई दिल्ली–हिसार ट्रेन 14 फरवरी को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द

गाड़ी संख्या 54005 दिल्ली–भिवानी ट्रेन 27 जनवरी से 16 फरवरी तक (21 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान कर केवल रोहतक तक संचालित होगी। यानी रोहतक–भिवानी के बीच यह ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का रहेगा मार्ग परिवर्तन

गाड़ी संख्या 14619 अगरतला–फिरोजपुर ट्रेन 29 जनवरी, 5 व 12 फरवरी को (03 ट्रिप) अगरतला से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग रोहतक–झाडली–बठिंडा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन जींद, जाखल व धुरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 14731 दिल्ली–बठिंडा ट्रेन 28 जनवरी से 13 फरवरी तक (17 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग डोभभाली–महम–हांसी होकर संचालित होगी और महम स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 14731 दिल्ली–बठिंडा ट्रेन 13 से 16 फरवरी तक (04 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग रोहतक–जाखल–बठिंडा होकर संचालित होगी तथा जींद, जाखल व धुरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 14732 बठिंडा–दिल्ली ट्रेन 27 जनवरी से 12 फरवरी तक (17 ट्रिप) बठिंडा से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग हांसी–महम–डोभभाली होकर संचालित होगी और महम स्टेशन पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 14732 बठिंडा–दिल्ली ट्रेन 13 से 16 फरवरी तक (04 ट्रिप) बठिंडा से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग बठिंडा–जाखल–रोहतक होकर संचालित होगी तथा धुरी, जाखल व जींद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 54424 हिसार–नई दिल्ली ट्रेन 15 व 16 फरवरी को (02 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग हांसी–महम–डोभभाली होकर संचालित होगी और महम स्टेशन पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 54423 नई दिल्ली–हिसार ट्रेन 15 फरवरी को (01 ट्रिप) नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग डोभभाली–महम–हांसी होकर संचालित होगी और महम स्टेशन पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 14717 बीकानेर–हरिद्वार ट्रेन 28, 30 जनवरी तथा 2, 4, 6, 9, 11, 13 व 16 फरवरी को (09 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग हांसी–महम–डोभभाली होकर संचालित होगी और महम स्टेशन पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 14718 हरिद्वार–बीकानेर ट्रेन 29, 31 जनवरी तथा 3, 5, 7, 10, 12 व 14 फरवरी को (08 ट्रिप) हरिद्वार से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग डोभभाली–महम–हांसी होकर संचालित होगी और महम स्टेशन पर ठहराव करेगी।

इन स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेंगी ट्रेनें

गाड़ी संख्या 54005 दिल्ली–भिवानी ट्रेन 1 से 27 जनवरी तक (27 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कलानौर कलां स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
गाड़ी संख्या 54014 भिवानी–रोहतक ट्रेन 1 से 27 जनवरी तक (27 ट्रिप) भिवानी से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कलानौर कलां स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
गाड़ी संख्या 12556 बठिंडा–गोरखपुर ट्रेन 1 से 27 जनवरी तक (27 ट्रिप) बठिंडा से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कलानौर कलां स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
गाड़ी संख्या 14118 भिवानी–प्रयागराज ट्रेन 14 जनवरी से 17 फरवरी तक (35 ट्रिप) भिवानी से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन लाहली स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

Related Articles

Back to top button