नागरिकों ने खुले दरबार में उठाई आवाज, वार्ड नौ की गलियों से अतिक्रमण जल्द हटाया जाएगा

भिवानी। नगर परिषद के खुले दरबार में वार्ड नौ में गलियों में अतिक्रमण का मुद्दा प्रमुख रहा। वार्डवासियों ने शिकायत की कि गलियों में बनाए गए चबूतरों और अतिक्रमण के कारण रास्ते तंग हो गए हैं। इसके अलावा उन्होंने सीवरेज सिस्टम दुरुस्त करने, सफाई व्यवस्था सुधारने और दूषित पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
नागरिकों ने कच्ची गलियों को पक्का करवाने, छोटी सीवरेज लाइन को बड़ी लाइन में बदलने और पीने के पानी की लाइन व सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की भी मांग की। इस पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह को तत्काल समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर राजेंद्र कुमार प्रिंसिपल, वीरेंद्र परमार, राजपाल सिंह, नरेश कुमार तहसीलदार, चंद्र प्रकाश और प्रमोद तंवर उपस्थित रहे।
जल्द करवाया जाएगा समस्याओं का समाधान : भवानी प्रताप




