दिल्ली/ एनसीआर

दिल्ली: शाहदरा में घर के भीतर डबल मर्डर, पति-पत्नी की खून से सनी लाशें मिलीं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहदरा में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. यहां शाहदरा इलाके के राम नगर एक्सटेंशन में स्थित एक मकान के तीसरे मंजिल पर बुजुर्ग दंपति से शव मिलने से इलाके दहशत फैल गई. पुलिस के मुताबिक, दोनों बुजुर्ग दंपति के शव अलग-अलग कमरे में मिले. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का मानना है कि लुटपाट के इरादे से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. मामले की जानकारी मृतक दंपित के बेटे ने पुलिस को दी थी.

बेटे ने दी थी पुलिस को जानकारी

पुलिस ने जांच में पाया कि विरेंद्र कुमार बंसल के चेहरे पर चोट के निशान मिले. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फोटोग्राफी की. पुलिस घटना के बारे में जानकारी के लिेए आसपास के लोगों से पूूछताछ कर रही है. पुुलिस और एफएसएल टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस प्रारंभिक जांच में लूटपाट के इरादे से हत्या की आशंका जता रही है. वहीं पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी है. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने रही है. मृतक दंपति के बेटे ने बताया कि जब वो घर के ऊपरी मंजिल पर पहुंचा तो उसके माता पिता जमीन पर पड़े थे. लेकिन उनकी हत्या की जा चुकी थी.

Related Articles

Back to top button