हरियाणा

गिरोह का सरगना पकड़ा गया, 19 मामलों में वांछित था आरोपी

पंचकूला : पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने हाईवे पर लूट की वारदातें करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के सरगना की पहचान दीपक कुमार उर्फ दीपु निवासी गांव ढंडारडु, जिला पंचकूला के रुप में हुई, जोकि 5 हजार का इनामी और 19 मामलों में वांछित था।

बता दें कि दीपक और उसके साथी एक युवती संग मिलकर लूट-छीनाझपटी और स्नैचिंग की बड़ी वारदातों को अंजाम देते थे। युवती हाईवे पर वाहन चालकों से लिफ्ट लेती थी और उसके बाद सभी साथी मिलकर लूटपाट करते थे। यह गैंग 54 से ज्यादा वारदातों के लिए जिम्मेदार था। आरोपित दीपक लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहा था।

आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज
गैंग के मुख्य सरगना दीपक के खिलाफ पंचकूला व मोहाली में स्नैचिंग, लूट, हत्या का प्रयास और हथियार तस्करी सहित कुल 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं। दीपक को शनिवार को कोर्ट में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। रिमाडं के दौरान पुलिस वारदात में लूटा गया कैश और उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगा।

Related Articles

Back to top button