हरियाणा
तोशाम पुलिस ने पकड़ा हथियार सप्लायर, दो आरोपी हिरासत में

तोशाम। स्पेशल स्टाफ ईश्वरवाल ने शुक्रवार को मिरान चौक के पास और झूली माइनर क्षेत्र से दो आरोपियों को अवैध हथियार रखने और सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से एक देसी पिस्तौल बरामद की है। सूचना के आधार पर टीम ने झूली माइनर पर नाकाबंदी कर रवींद्र निवासी बिडोला को पकड़ा उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई। पूछताछ में रवींद्र ने बताया कि यह हथियार उसके साथी सोमबीर उर्फ अमर सिंह निवासी बिडोला ने उपलब्ध कराया था।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमबीर को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को शनिवार सुबह न्यायालय में पेश किया गया, जहां से रवींद्र को जिला कारागार भेजने का आदेश दिया गया जबकि सोमबीर को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी। थाना तोशाम में शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।




