हरियाणा

उद्योगों की सुरक्षा को बड़ी राहत: सेक्टर-21 में फायर फिलिंग सेंटर की तैयारी

भिवानी। शहर के रोहतक रोड स्थित औद्योगिक सेक्टर 21 में अब फायर फिलिंग सेंटर का निर्माण होगा। यह सेंटर जिला उद्योग संघ भिवानी अपने खर्च पर तैयार कराएगा। पिछले एक सप्ताह में क्षेत्र में आग की दो घटनाएं सामने आने के बाद औद्योगिक सेक्टर में नया फायर स्टेशन बनाने की मांग तेज हो गई थी।

जिला उद्योग संघ ने विधायक घनश्याम सर्राफ के सामने इस प्रस्ताव को रखा। विधायक ने मार्च और दिसंबर में आयोजित विधानसभा सत्रों में भी औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन की आवश्यकता पर जोर दिया था। भिवानी के औद्योगिक सेक्टर 21 और 26 में करीब 350 औद्योगिक इकाइयां हैं जिनमें अधिकांश प्लास्टिक उत्पाद से जुड़ी हैं और आग से होने वाले नुकसान का अधिक जोखिम रहता है।
जिला उद्योग संघ ने निर्णय लिया है कि औद्योगिक सेक्टर 21 में करीब 60 फीट गहरा और दस इंची बोर कराकर फायर फिलिंग सेंटर तैयार किया जाएगा। किसी भी औद्योगिक इकाई में आग की घटना होने पर मात्र पांच मिनट में दमकल गाड़ी में इस फिलिंग प्वाइंट से पानी भरा जा सकेगा। वर्तमान में फायर स्टेशन पर ही गाड़ी को लौटना पड़ता है जिससे देरी और नुकसान की संभावना रहती थी। भिवानी औद्योगिक क्षेत्र में अभी कोई फायर स्टेशन नहीं है जबकि इसके आसपास करीब आधा दर्जन से अधिक गांव और कई आवासीय कॉलोनियां भी स्थित हैं।

फायर फिलिंग सेंटर से आसपास के इलाके और आवासीय कॉलोनियों को भी मिलेगा फायदा

शहर के रोहतक रोड स्थित औद्योगिक सेक्टर 21 में बनाए जाने वाले फायर फिलिंग स्टेशन से न केवल औद्योगिक सेक्टर की करीब 350 इकाइयों को फायदा होगा बल्कि विद्या नगर, हरिपुर पालुवास, रोहतक रोड हुन्नामल प्याऊ, बैंक कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, विकास नगर, कीर्ति नगर, एमसी कॉलोनी के अलावा गांव नौरंगाबाद और बामला सहित आसपास के इलाके भी लाभान्वित होंगे। दमकल की गाड़ियों को रिफिलिंग के लिए फायर स्टेशन लौटने की आवश्यकता नहीं होगी और आपातकालीन स्थिति में समय की बचत होगी।

जिला उद्योग संघ के पदाधिकारियों ने विधायक घनश्याम सर्राफ से मुलाकात में यह पेशकश की कि संघ खुद के खर्च पर फायर फिलिंग स्टेशन बनाकर देगा। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग औद्योगिक क्षेत्र में एक सामान्य दमकल और एक कैमिकल युक्त दमकल गाड़ी उपलब्ध कराए। फिलिंग स्टेशन से मात्र पांच मिनट में गाड़ी में पानी भरना संभव होगा। इसके लिए उद्योग संघ दस इंची बोर कराएगा। जिला दमकल अधिकारी को भी मुआयना कराया जा चुका है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो यह योजना जल्द सिरे चढ़ जाएगी।

जिला उद्योग संघ की तरफ से सुझाव रखा गया कि औद्योगिक सेक्टर में दमकल गाड़ियों को रिफिलिंग की सुविधा मिलेगी जिससे वे आपात स्थिति में आग जैसी घटनाओं पर तत्परता से काबू पा सकें।

Related Articles

Back to top button