हरियाणा

तीन माह की बच्ची की बाथटब में डूबने से दर्दनाक मौत, मां को हुआ चक्कर

रोहतक: जवाहर नगर में विंग कमाड़र की पत्नी तीन महीने की बच्ची को नहलाते वक्त चक्कर आने से बेसुध हो गई। इस कारण तीन महीने की बन्नी की बाथ टब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआइ के शवगृह में शव का पोस्टमार्टम करवाया।

स्वजन के बयान के आधार पर मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई की है। पुलिस की अनुसार जवाहर नगर के रहने वाले अमित एयर फोर्स में बतौर विंग कमांडर तैनात है। अमित की पत्नी नव वर्ष के दिन अपनी तीन महीने की बेटी को नहला रही थी। उसी दौरान अमित की पत्नी को चक्कर आ गए। इस कारण उनकी तीन महीने की बेटी बन्नी पानी के बाथ टब में डूब गई।

Related Articles

Back to top button