मनोरंजन

अनन्या पांडे का नया धमाका: सुपरस्टार बेटे के साथ स्क्रीन पर उड़ाएंगी चिंगारी

साल 2025 अनन्या पांडे के लिए वैसा नहीं रहा, जैसा वो चाहती होंगी. यूं तो अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ में उन्होंने काफी जबरदस्त काम किया. पर हाल ही में रिलीज हुई ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ लोगों को खास इम्प्रेस नहीं कर पाई. उनकी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में थे, पर उनके फैन्स भी एक्टर के काम से खास खुश नहीं है. अब बारी है अनन्या पांडे की अगली फिल्म की, जिसमें उनकी एंट्री की खबरें आ रही हैं. यह एक साउथ की फिल्म होगी और वो जिस एक्टर से साथ दिखने वाली हैं. उनका पूरा परिवार ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा रहा है. पर अनन्या पांडे कुछ ही मिनट में क्या करने वाली हैं? जान लीजिए. एक्ट्रेस का नाम जानने के बाद फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं.

अनन्या पांडे ने काफी होम वर्क किया है. खासकर शुरुआत से अबतक उनका करियर देखा जाए, तो आपको भी बदलाव नजर आएंगे. खासकर उनकी एक्टिंग में एक ठहराव आ गया है. यही वजह है कि वो मेकर्स की लगातार पसंद बनी हुई है. उन्हें अलग-अलग रोल के लिए साइन किया जा रहा है. इसी बीच एक और बड़ी फिल्म में एंट्री की जानकारी मिल रही है, जानिए एक्ट्रेस का कैमियो होगा या कुछ और तरह का रोल कर रही हैं.

किसकी फिल्म में अनन्या पांडे की एंट्री हो रही?

दरअसल यहां नागार्जुन के छोटे बेटे Akhil Akkineni की बात हो रही है. जिनकी फिल्म Lenin आ रही है. इसी साल पिक्चर को रिलीज किया जाएगा. फिल्म का पहला गाना 5 जनवरी को आने वाला है. अखिल की फिल्म को मुरली कृष्णा अब्बुरु ने डायरेक्ट किया है. इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई. जिससे पता लगा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे फिल्म में एक स्पेशल गाना करेंगी. इस वक्त अनन्या पांडे की टीम से बात चल रही है, लेकिन फिलहाल अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह फुट-टैपिंग स्पेशल गाना इस एक्शन ड्रामा का बड़ा हाइलाइट होगा. दरअसल इससे पहले अनन्या पांडे एक साउथ तेलुगु हिंदी बाइलिंग्वल फिल्म में काम कर चुकी है, जो विजय देवरकोंडा के साथ बनाई गई थी. लेकिन पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी.

रिपोर्ट से यह भी पता लगा वह कहते हैं, अनन्या पांडे की टीम से जिस गाने पर बातचीत हो रही है, वो एक बड़ी तेलुगु फिल्म का हिस्सा है. जो एक्ट्रेस को काफी फायदा दे सकता है. फिल्म में अखिल एक बहुत ही रफ और इंटेंस रोल में नज़र आएंगे. जिसका पहले ही लुक भी सामने आ चुका है. साथ ही एक्टर को काफी प्यार भी मिला था. जबकि, भाग्यश्री बोरसे के साथ उनके रोमांटिक सीन देखने को मिलेंगे. जो इस हार्ड-हिटिंग एक्शन फिल्म को एक नया रूप देगी. अब क्योंकि हर फिल्म में एक स्पेशल सॉन्ग रखकर मेकर्स कुछ एक्स्ट्रा जोड़ने की कोशिश करते हैं. तो देखना होगा इस फिल्म को लेकर अनन्या पांडे क्या फैसला लेंगी.

Related Articles

Back to top button