हरियाणा

पार्टी के बाद एयर होस्टेस की मौत, गुरुग्राम में उठे सवाल

हरियाणा के गुरुग्राम में दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद एक एयर होस्टेस की मौत का मामला सामने आया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवती ने शनिवार रात अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी और रविवार सुबह उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. मृतका की पहचान 25 साल की सिमरन दडवाल के रूप में हुई है. सिमरन मूल रूप से पंजाब के मोहाली की रहने वाली थीं और एयर इंडिया में एयर होस्टेस के पद पर कार्यरत थीं.

अस्पताल ले जाने पर हो गई मौत

इसके बाद आनन-फानन में सिमरन के दोस्त उन्हें पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. सिमरन की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने विसरा सैंपल सुरक्षित कर उसे जांच के लिए एफएसएल मधुबन भेज दिया है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस का कहना है कि फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पार्टी में मौजूद दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पार्टी के दौरान क्या-क्या हुआ था और युवती ने क्या खाया-पिया था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिमरन की मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी. सिमरन की अचानक हुई मौत से उनका परिवार सदमे में है.

Related Articles

Back to top button