दुख छोड़, खुशियों को अपनाओ—नए साल पर खास संदेश भेजें

नया साल हर किसी के जीवन में एक नई उम्मीद, नई ऊर्जा और एक नई शुरुआत लेकर आता है. ये वो वक्त होता है जब हम हम बीते साल की यादों को संजोते हुए आने वाले कल के लिए नए सपने देखते हैं. यही वजह है कि लोग एक दूसरे को नए साल की शुभकामनां देकर आने वाले साल के लिए दुआएं देते हैं. सालों से ये रिवाज चलता आ रहा है. पहले को लोग ग्रिटिंग कार्ड के जरिए दोस्तों को नए साल की मुबारकबाद देते थे. लेकिन अब डिजिटल दौर में लोग व्हाट्सअप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर या फिर स्टेटस के जरिए अपने फ्रेंड्स को न्यू ईयर विश करते हैं.
दोस्तों एक ऐसा रिश्ता है, जो खुशी के साथ ही दुख में भी आपके साथ खड़े रहते हैं. इनका बिना तो सफर अधूरा सा लगता है. नया साल जैसे ही कुछ मौके होते हैं, जब हम अपने दोस्तों को अपने दिल की बात कह पाते हैं. तो चलिए इस आर्टिकल में आपको भी कुछ शानदार विशेज, कोट्स और शायरी बताते हैं, जो आप अपने फ्रेड्स को भेज सकते है और नए साल की बधाई दे सकते हैं.
नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां और सफलता लेकर आए. हैप्पी न्यू ईयर !!
हमारी दोस्ती यूं ही बने रहे, नए साल पर भी हम साथ रहें. हैप्पी न्यू ईयर दोस्त !!
हंसी, मस्ती और कामयाबी से भरा हो आपका नया साल, आप हंस्ते -मुस्कुराते रहें हर हाल !! हैप्पी न्यू ईयर
नया साल आए, पुराने गम जाएं ये साल भी मस्ती में कट जाए !! Happy New Year
इस साल भी वही दोस्ती, वही मस्ती करते रहेंगे, हम दोनों एक साथ यूं हीं हंसते रहेंगे. हैप्पी न्यू ईयर !!
नया साल मुबारक हो! दोस्तों बस कैलेंडर बदलेगा, हम नहीं…Happy New Year !!
दोस्त वो होते हैं जो हर साल को खास बना देते हैं. जैसे मेरे लिए तू है… नया साल मुबारक हो!
हर मुश्किल में साथ देने वाले दोस्त को नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं.!! हैप्पी न्यू ईयर !!
मेरी बस यही है दुआ, तेरा -मेरा साथ बना रहे सदा …हैप्पी न्यू ईयर मेरे दोस्त !!
खुश रहो, आबाद रहो, नए साल में भी खुशियां फैलाते रहें. हैप्पी न्यू ईयर !!
दोस्त हो तो तुम जैसा हो, वरना जिंदगी में अंधेरा हो…नया साल मुबारक !!
नया साल आपकी जिंदगी में नई रोशनी लेकर आए…आप इस साल भी मुस्कुराएं !! नया साल मुबारक दोस्त !!
नया साल हर दिन खुशियों से भरा हो, दोस्ती यूं ही बनी रहे हमारी यहीं दुआ है. नया साल मुबारक हो मेरे दोस्त !!
बीते साल की सारी यादों को दिल में संजोकर रखना, मेरे बिना कोई काम मत करना…हाहाहा नया साल मुबारक दोस्त !!
नए साल का खुले दिल से स्वागत करें, हर पल मुस्कान और सफलता से भरें. आपको और आपके परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएं !!
दोस्ती वो ताकत है जो हर मुश्किल आसान बना देती है और हर खुशी को खास बना देती है. नया साल मुबारक हो दोस्त !!
इस नए साल में ना कोई गम हो,ना कोई कमी हो. हर दिन नई उम्मीद और नई खुशी लाए,यही मेरी दुआ है तुम्हारे लिए !!
साल बदल रहा है,पर हमारी दोस्ती हमेशा वैसी ही रहेयाद रखना दोस्त नए साल पर भी हम दोनों साथ ही रहें . हैप्पी न्यू ईयर !!
हंसी, मस्ती और साथ कभी कम न हो, नया साल आ रहा है, इसमें कोई गम न हो. नया साल बहुत-बहुत मुबारक हो.
जिंदगी के हर मोड़ पर सफलता मिले, हर सपना हकीकत बने, दोस्ती का ये रिश्ता यूं ही महकता रहे,नया साल खुशियों से भरा रहे !!




