पति के निधन का सदमा नहीं सहा, अंबाला में पत्नी ने 10 मिनट में तोड़ा दम

अंबाला : कहते हैं कि जब प्यार हद से गुजर जाता है तो शरीर भले ही 2 हों लेकिन दिल एक हो जाता है। इसका उदाहरण अंबाला में देखने को मिला। यहां पति की मौत के मात्र 10 मिनट के अंदर ही पत्नी ने भी अपने पति के सीने पर सिर रखकर प्राण त्याग दिए। इस घटना को देखकर हर कोई इमोशनल हो गया। आज दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाएगा।
पति की मौत के बाद पत्नी की भी मौत
मिली जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय डॉ. वीरेंद्र नाथ जैन को लंबे समय से शुगर की बीमारी थी। शनिवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्होंने दम तोड़ दिया। पति की मौत की खबर सुनते ही 65 वर्षीय पत्नी आशा देवी जोर-जोर से रोते हुए अपने पति के शव पर गिर गई और महज 10 मिनट के अंदर ही उनकी भी मौत हो गईं। वीरेंद्र के दो बच्चे हैं। बेटी विवाहित है, जबकि बेटा गुरुग्राम की एक कंपनी में मैनेजर है। घर पर बुजुर्ग दंपती अकेले ही रहते थे। वहीं पड़ोसियों का कहना है कि दोनों में अटूट प्रेम था।




