रोहित गोदारा गैंग की धमकी, व्यापारी से 2 करोड़ की फिरौती मांगी

सोनीपत : हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह अपने बयानों में लगातार विदेशों में बैठे गैंगस्टरों को धमकाने का काम कर रहे है और उनको कायर बता रहे हैं तो दूसरी तरफ वो भी विदेशों में बैठकर हरियाणा में नामी व्यापारियों को फोन पर धमका रहे हैं और उनसे फिरौती मांग रहे हैं।
पहले सोनीपत के गोहाना में गैंगस्टरों ने मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करवाई और उसके साथ-साथ कई व्यापारियों से फिरौती मांगी तो अब सोनीपत के बहालगढ़ चौक पर स्थित पहल न्यूट्रीशन नाम के फूड सप्लीमेंट व्यापारी वीरेंद्र को विदेशी नंबर से संदेश मिला कि रोहित गोदारा गैंग उससे 2 करोड़ की फिरौती की मांग कर रहा है और ना देने की एवज में उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इस धमकी के बाद पहल न्यूट्रीशन के मालिकों वीरेंद्र पहल और मोहन पहल की नींद उड़ी हुईं है और उसके परिवार की चिंता बढ़ गई है। व्हाट्सएप संदेश में रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य महेंद्र ढीढलाना की आवाज सुनाई दे रही है। हालांकि हम इस आवाज की पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लेकिन वीरेंद्र पहल ने इस मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों को जरूर दी है लेकिन पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में कुछ भी बयान देने से बचते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि सोनीपत के गांव गुमड़ के रहने वाले दो भाइयों ने लॉकडाउन में पहल न्यूट्रीशन नाम से एक फूड सप्लीमेंट के व्यापार की शुरुआत की थी और आज इन दोनों भाइयों की पहल न्यूट्रीशन नाम से करीब 130 स्टोर की चेन बन चुकी है और अब विदेश में भी इनका व्यापार फैलना शुरू हुआ था कि विदेशों में बैठे गैंगस्टर इन व्यापारियों से फिरौती मांग रहे हैं और इनको धमकी दे रहे हैं। शिकायत देने के बावजूद सोनीपत पुलिस की तरफ से कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं और ना ही वीरेंद्र पहल को कोई सुरक्षा प्रदान की गई है।




