उत्तर प्रदेश

दो बहनों के सुसाइड के बाद, पालतू डॉगी ने तीसरे दिन तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है. दो सगी बहनों राधा सिंह (24-25 वर्ष) और जिया उर्फ शानू सिंह (22 वर्ष) ने बुधवार को फिनायल पीकर आत्महत्या कर ली थी. बहनों की मौत से परिवार पहले ही सदमे में था कि शनिवार सुबह उनके प्यारे पालतू डॉग ‘टोनी’ की भी लंबी बीमारी से मौत हो गई. इस तिहरे सदमे से परिवार पूरी तरह बिखर गया है और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है.

घटना पारा थाना क्षेत्र की है. परिजनों के अनुसार, जर्मन शेफर्ड नस्ल का टोनी परिवार का सिर्फ पालतू नहीं, बल्कि एक सदस्य की तरह था. बहनों का टोनी से बेहद गहरा लगाव था. वे दोनों ग्रेजुएट थीं और घर में ही रहती थीं. पिछले कई वर्षों से दोनों मानसिक अवसाद (डिप्रेशन) से जूझ रही थीं. परिवार में पहले से ही दुखों का सिलसिला चल रहा था. छोटे भाई की ब्रेन हेमरेज से मौत हो चुकी थी, पिता गंभीर रूप से बीमार हैं. ऐसे में टोनी ही उनका सबसे बड़ा सहारा था.

टोनी पिछले एक महीने से अधिक समय से गंभीर रूप से बीमार था. कई डॉक्टरों से इलाज कराया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ. बहनों को डर था कि टोनी उन्हें छोड़कर चला जाएगा. इसी सदमे और डिप्रेशन में उन्होंने बुधवार को फिनायल पी लिया. मां गुलाबा देवी को बताया तो तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बड़ी बहन राधा की मौत हो चुकी थी और जिया ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, मरते वक्त बहनों ने मां से आखिरी फरियाद की थी- हमारे जाने के बाद टोनी को घर से मत भगाना, उसकी दवा कराते रहना.

डॉगी ने भी तोड़ दिया दम

बहनों की मौत के बाद टोनी और ज्यादा सुस्त हो गया था. उसने खाना-पीना लगभग छोड़ दिया था. परिवार के सदस्यों का कहना है कि टोनी बहनों की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर पाया. शनिवार सुबह उसकी हालत बिगड़ी और कुछ ही घंटों में उसने भी दम तोड़ दिया. अब परिवार टोनी का भी विधि-विधान से अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहा है.

टोनी से थी बेइंतहां मोहब्बत

पड़ोसियों का कहना है कि दोनों बहनें शांत स्वभाव की थीं. टोनी के बीमार होने पर वे खुद भी खाना छोड़ देती थीं. यह घटना इंसान और पशु के बीच गहरे भावनात्मक रिश्ते की अनोखी मिसाल पेश करती है, लेकिन साथ ही मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी के खतरों को भी उजागर करती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह दर्दनाक घटना सभी को भावुक कर रही है और लोगों से अपील है कि डिप्रेशन के लक्षण दिखें तो तुरंत मदद लें. परिवार अब अकेला पड़ गया है, जहां पहले हंसी-खुशी थी, वहां अब सिर्फ मातम पसरा है.

Related Articles

Back to top button