उत्तर प्रदेश

फॉर्च्यूनर गाड़ी और माफिया डायलॉग पर REEL बनाने वाले 4 युवक अरेस्ट

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की स्टाइल में रील बनाना युवकों को भारी पड़ गया. एयरपोर्ट थाना पुलिस ने युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. दरअसल, युवाओं ने अतीक अहमद की धमकाने वाली वॉइस रिकॉर्डिंग लगाकर रील बनाई थी. युवकों ने धमकाने वाली रिकॉर्डिंग ‘माफिया मतलब गद्दी और गद्दी मतलब माफिया’ पर रील बनाया था.वहीं रील में गालियों का भी प्रयोग किया गया था. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एयरपोर्ट थाने के एसआई ब्रह्मेश मिश्र ने मुकदमा दर्ज कराया.

पुलिस ने इस मामले में दो वाहनों के चालकों के नाम पता ना हो ने पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस के अनुसार, वाहन संख्या यूपी 71 बीटी 1960 और वाहन संख्या यूपी 70 डीए 0040 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआई आर के मुताबिक 25 दिसंबर को पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी. एयरपोर्ट चौराहे से एरावत चौराहे के बीच कुछ गाड़ियों जिनमें 10 से 12 लोग स्टंट करते हुए रेस लगा रहे थे. इसके अलावा वीडियो भी बना रहे थे.

लोगों की कार्रवाई की मांग

आरोपी युवकों की हरकत से लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई. रोड की मरम्मत कर रहे और पौधों में पानी डाल रहे मजदूर और कर्मचारी भी इधर-उधर भागने लगे. इस हरकत से लोगों में डर का माहौल हो गया. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की मांग की गई है. पुलिस ने इस मामले मे अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने चार युवकों को किया अरेस्ट

फिलहाल एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मोहम्मद सुनेफ, शुभम कुमार भारती, मोहम्मद हमदान और नूर आलम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों कारों को सीज कर दिया है, और आरोपियों की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button