हरियाणा

सभी मतदाताओं को मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए: डा.अनिल गौड़

भिवानी,(ब्यूरो): जिला स्तरीय मतदाता जागरूक अभियान के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहड़ में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डा.अनिल गौड़ थे। कार्यक्रम संयोजक प्रवक्ता प्रवेश गौतम व राजेश कुमार थे। इस अवसर पर डा.अनिल गौड़ ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट कीमती है। प्रत्येक मतदाता को जीवन में अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। इसलिए बच्चों में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है ताकि बचपन से ही वे लोकतंत्र के मूल्यों को समझ सकें। आज निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके परिणाम इस प्रकार रहे। निबंध प्रतियोगिता में  पीएम श्री स्कूल की गरिमा ने प्रथम, राजकीय स्कूल सांगा की कशिश ने द्वितीय, पीएम श्री बवानी खेड़ा की छात्रा आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में पीएम श्री स्कूल की राधिका ने प्रथम व मेघना शर्मा ने द्वितीय स्थान तथा  राजकीय कन्या स्कूल बामला की अंचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पीएम श्री बवानी खेड़ा की छात्रा प्रियंका ने प्रथम, नेहा ने द्वितीय व स्नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय कन्या स्कूल तिगड़ाना की छात्रा काजल, राधिका व साक्षी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय स्कूल तिगड़ाना की छात्रा निशा, प्रियंका व दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य रविंद्र वैद, प्रवक्ता मुरलीधर शास्त्री, दीपमाला शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, मनीष कुमार, सुबोध कुमार, सोनिया, अनिल हलवासिया, प्रवेश गौतम, अनिल अरोड़ा, बीईओ कार्यालय से प्रवीण काठपालिया व लक्ष्मण गौड़ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button