हरियाणा

न्याय की गुहार: फाइनेंस ब्रोकर की पत्नी ने दी आत्महत्या की चेतावनी, जानें मामला

रेवाड़ी: शहर के बाला सराय निवासी फाइनेंस ब्रोकर विपिन गोयल उर्फ आशू के 23 मई को आत्महत्या करने के मामले में आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे नाराज उनकी पत्नी रश्मि गोयल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला तो वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगी।

विपिन गोयल फाइनेंस ब्रोकर (कमीशन एजेंट) के तौर पर काम करते थे। आत्महत्या से पहले उन्होंने सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें मॉडल टाउन के एक फर्म संचालक और उसके परिवार के चार सदस्यों पर ब्याज पर दिलवाए गए करीब 11 करोड़ रुपये नहीं लौटाने का आरोप लगाया गया था। परिजनों का कहना है कि इस आर्थिक दबाव और कथित उत्पीड़न के चलते विपिन ने खुदकुशी की।

पांच माह बाद दर्ज हुई एफआईआर रश्मि गोयल ने बताया कि पति की मौत के बाद वह लगातार अधिकारियों और थानों के चक्कर लगाती रहीं लेकिन करीब पांच माह बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। उन्होंने दावा किया कि जांच के दौरान पति की ओर से लिखा सुसाइड नोट सही पाया गया है। इसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई जिससे आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।

रश्मि ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब उन्हें पुलिस और आरोपियों की मिलीभगत की बू आने लगी है। न्याय न मिलने पर ठोस कदम उठाने की चेतावनी दी है।

Related Articles

Back to top button