हरियाणा
आंगनबाड़ी वर्कर की हत्या का मामला, सोनीपत में शव तेजधार हथियार के निशान के साथ बरामद

सोनीपत : सोनीपत के गांव सलीमसर ट्राली में दिनदहाड़े आंगनबाड़ी वर्कर की बड़ी बेरहमी हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लूट के बाद हत्या हुई है। आंगनवाड़ी वर्कर उषा अपने घर के पास एक मकान में आटा पिसाई करने गई थी, तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया।
बताया जा रहा है कि ऊषा के दोनों हाथ टूटे हुए और साथ में शरीर पर तेजधार हथियार से कई वार के निशान मौजूद हैं। मृतक आंगनवाड़ी वर्कर उषा के शरीर से उसके पहने हुए गहने गायब मिले। उषा के शव का पोस्टमार्टम सोनीपत खानपुर पीजीआई में होगा। सोनीपत पुलिस की कई टीमें जघन्य हत्याकांड की गंभीरता से जांच कर रही हैं।




