पीएम मोदी बोले—अनुच्छेद 370 की दीवार गिराना बीजेपी का गर्व, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन

पीएम मोदी ने यूपी की राजधानी लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ का उद्घाटन किया. ये राष्ट्र प्रेरणा स्थल पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों के सम्मान में बना है. यहां अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की मूर्तियां हैं. 230 करोड़ की लागत से 65 एकड़ में फैले इस स्थल में भव्य मूर्तियां, एक संग्रहालय और सांस्कृतिक केंद्र हैं, जो इन नेताओं के योगदान और विचारों को प्रदर्शित करते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करेगा.
पीएम मोदी ने कहा, आज लखनऊ की ये भूमि नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है. आज लोग क्रिसमस का उत्सव मना रहे हैं. इसके लिए भी मैं सभी को बधाई देता हूं. 25 दिसंबर का ये दिन दो महान विभूतियों के जन्म का सुयोग भी लेकर आता है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी और महामना मदन मोहन मालवीय जी, इन दोनों महापुरुषों ने राष्ट्र निर्माण में अपना अनूठा योगदान दिया. आइए जानते हैं पीएम मोदी और क्या-क्या कहा.
- पीएम मोदी ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय इनकी विशाल प्रतिमाएं जितनी ऊंची हैं, उनसे मिलने वाली प्रेरणाएं और भी अधिक हैं. राष्ट्र प्रेरणा स्थल हमें संदेश देता है कि हमारा हर प्रयास राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित हो. मैं लखनऊ को, प्रदेश और पूरे देश को इसके लिए बधाई देता हूं.
- उन्होंने कहा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर के लिए जो सपना देखा था, वो हमने पूरा किया. बीजेपी को गर्व है कि अनुच्छेद-370 की दीवार गिराने का मौका मिला. आज मेड इन इंडिया सामान दुनिया भर में पहुंच रहा है. यूपी में एक जिला एक उत्पाद की पहल रंग ला रही है. बहुत बड़ा डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है. ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने जिस ब्रम्होस की ताकत देखी वो लखनऊ में बन रही है.
- पीएम मोदी ने कहा कि आज बिना भेदभाव के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. करोड़ों लोगों को लाभ मिल रहा है. पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास जारी है. बीमा योजना का लोगों को लाभ मिल रहा है, जो पहले कल्पना से भी परे था. 25 हजार करोड़ रुपये का लाभ मिला है.
- उन्होंने कहा, आज सुशासन के उत्सव का दिन है. पहले गरीब हटाओ के नारों को शासन मान लिया गया था. मगर अटल जी ने सुशासन को सही मायने में जमीन पर उतारा. अटल सरकार ने जो किया उसके चलते ही घर-घर मोबाइल और इंटरनेट की पहुंच हुई है. आज अटल जी जहां होंगे इस बात से खुश होंगे कि बीते 11 साल में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बन गया है. यूपी देश का नंबर वन मोबाइल निर्माता राज्य बना है.
- पीएम मोदी ने कहा, अटल जी की सरकार के समय गांव-गांव तक सड़कें पहुंचाने का काम शुरू हुआ था. वो अटल जी ही थे जिन्होंने दिल्ली में मेट्रो की शुरुआत की. एनडीए सरकार ने सुशासन की जो विरासत बनाई है, उसे आज की बीजेपी की सरकारें नया आयाम और नया विस्तार दे रही हैं.
- पीएम ने कहा कि हर व्यक्ति तक विकास पहुंचे, यही सच्चा सेक्युलरिज्म है. उन्होंने कहा कि करोड़ों भारतीयों ने गरीबी को परास्त किया है. करोड़ों लोगों को मुफ्त अनाज, मुफ्त इलाज मिल रहा है.
- पीएम ने कहा, इन महापुरुषों की प्रेरणा विकसित भारत का बहुत बड़ा आधार है. इनकी प्रतिमाएं हमें नई ऊर्जा से भर रही हैं. मगर हमें ये नहीं भूलना है कि देश में हुए हर अच्छे काम को एक ही परिवार से जोड़ने प्रवत्ति हावी रही. एक ही परिवार का गौरव गान हुआ. उनकी ही मूर्तियां, यही सब चला.
- बीजेपी ने देश को एक परिवार की बंधन बनी इस पुरानी प्रवत्ति से बाहर निकाला है. हमारी सरकार मां भारती की सेवा करनी वाली हर हस्ती को सम्मान दे रही है. आज नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा दिल्ली में है.
- पीएम ने कहा, कोई नहीं भूल सकता कि बाबा साहेब की विरासत को मिटाने का प्रयास हुआ. आजादी के बाद सरदार पटले के कद को छोटा करने की कोशिश की गई. हमारे यहां दशकों तक आदिवासियों को सम्मान नहीं दिया गया. ऐसे अनेक उदाहरण हैं.
- पीएम मोदी ने कहा, परिवारवाद की राजनीति की एक पहचान होती है. ये असुरक्षा से भरी होती है. हमारी सरकार ने नरसिम्हा राव और मुलायम सिंह यादव जी जैसे नेता राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया. कांग्रेस से ऐसे कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता.
- उन्होंने कहा, बीजेपी की डबल इंजन सरकार का बहुत अधिक फायदा यूपी को हो रहा है. यूपी 21वीं सदी के भारत में अपनी पहचान बना रहा है. मैं गर्व से कह सकता हूं कि यूपी मेहनत का नया अध्याय लिख रही है. आज यूपी की चर्चा विकास के लिए होती है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम नई पहचान बन रहे हैं.
ये हम सबके लिए गौरव का क्षण
राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के मौके पर सीएम योगी ने कहा, ये हम सबके लिए गौरव का क्षण है. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, आपको ये जानकर खुशी होगी कि हमारे प्रधानमंत्री एक ऐसे राजनेता हैं, जिन्हें 29 देशों का सर्वोच्च सम्मान मिला है. आज इस पावन अवसर पर प्रेरणा स्थल का अनावरण हो रहा है जो कि देश के लिए गर्व का पल है.
जब भारत बोलता है तो पूरी दुनिया सुनती है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को मूर्त रूप देने का काम किया है. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भारत की आवाज सुनती है. जब भारत बोलता है तो पूरी दुनिया सुनती है. एक जानकारी मैं देना चाहता हूं कि पीएम मोदी ने गरीबों, किसानों के लिए काम किया है. वीबी-जी राम जी बिल पारित किया है. इसमें 125 दिन काम मिलेगा. इसके लिए पीएम मोदी का स्वागत किया जाना चाहिए.




