हरियाणा
मांगों के समर्थन में संघ का प्रदर्शन, ज्ञापन भी सौंपा गया

करनाल। हरियाणा पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर संघ (सीपीएलओ) ने बुधवार को जिला सचिवालय के सामने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन अधिकारी को सौंपा। इसमें कहा गया कि सीपीएलओ को विभाग हित में अपनी सेवाएं देते हुए 22 माह से अधिक समय हो चुका है। सरकार की योजनाओं को धरातल पर सफल बनाने में सीपीएलओ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
3 जनवरी 2025 को बहादुरगढ़ में सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें जल्द पूरा किया जाना चाहिए। संघ के नेताओं ने कहा कि अगर जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। संघ के कोषाध्यक्ष देवी दयाल चौहान, जिला प्रधान गुरपाल सिंह सैनी, जिला सचिव मनप्रीत, जिला सह संगठन मंत्री दलेर सिंह, पवन कुमार जोगी, बलराम आदि मौजूद रहे।




