उत्तर प्रदेश

BMC चुनाव: गोविंदा को सौंपा प्रचार अभियान का जिम्मा, करेंगे वोट अपील

महाराष्ट्र में बीएमसी चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो चली है. तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. इस बीच महायुति के घटक दल शिवसेना ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवरा और पूर्व सांसद संजय निरुपम समेत एक्टर गोविंदा को भी शामिल किया गया है. हालांकि पार्टी ने अब तक अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है.

अगले महीने 15 जनवरी को होने वाले इन चुनावों के लिए शिवसेना ने कमर कस ली है. बीजेपी के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत के बीच चल रही है. दूसरी तरफ स्टार प्रचारकों की लिस्ट ने भी हलचल मचा दी है. साल 2022 में शिवसेना के बंटवारे के बाद यह चुनाव एकनाथ शिंदे के लिए बेहद खास माना जा रहा है.

गोविंदा और एकनाथ शिंदे के बेटे को भी बनाया स्टार प्रचारक

अपने सहयोगी बीजेपी के साथ सीट बंटवारे की बातचीत के बीच, शिवसेना ने अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है. क्योंकि उसने वरिष्ठ पार्टी नेताओं और जाने-माने चेहरों वाली स्टार प्रचारकों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है.

इस सूची में श्री शिंदे और उनके बेटे, श्रीकांत शिंदे, सांसद और शिवसेना संसदीय दल के नेता शामिल हैं. अन्य वरिष्ठ नेताओं में रामदास कदम, गजानन कीर्तिकर, आनंदराव अडसुल, केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव, नीलम गोरे और मीना कुंबले शामिल हैं. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने अब तक नगर निगम चुनावों के लिए अपनी सीटों की घोषणा नहीं की है.

इन लोगों को भी मिली लिस्ट में जगह

शिवसेना के कैबिनेट मंत्री गुलाबराव पाटिल, दादा भुसे, उदय सामंत, उपमुख्यमंत्री शंभुराज देसाई, संजय शिरसाट, प्रकाश अबितकर, प्रताप सरनाईक, आशीष जायसवाल, राज्य मंत्री और योगेश कदम भी शिवसेना के MC उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. धर्मवीर आध्यात्मिक सेना के अध्यक्ष, अक्षय महाराज भोसले, अल्पसंख्यक विभाग के समीर काजी, राष्ट्रीय प्रवक्ता शायना एनसी भी एशिया के सबसे अमीर नगर निगम, BMC सहित 29 नगर निगमों के लिए होने वाले इन महत्वपूर्ण चुनावों में प्रचार करेंगे.

शिवसेना के लिए महत्वपूर्ण है चुनाव

उदय सामंत के अनुसार, शिवसेना और बीजेपी BMC में 150 से अधिक सीटों पर समझौते पर पहुंच गई है. जबकि 77 सीटें अभी भी लंबित हैं. शिवसेना के लिए नगर निगम चुनाव महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह 2022 में शिवसेना में विभाजन के बाद पहला MC चुनाव है. 2022 से पहले शिवसेना ने 53 नगर पालिका अध्यक्षों के पद जीते थे.

Related Articles

Back to top button