बल्लेवाला गांव धमाके से दहला, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

यमुनानगर : यमुनानगर जिले के बल्लेवाला गांव में कबाड़ी की दुकान में अचानक विस्फोट हुआ। कबाड़ी की दुकान में काम करने वाले पंकज और मोंटी स्क्रैप में आग लगाकर सेक रहे थे। अचानक आग में इतना बड़ा विस्फोट हुआ कि पंकज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोंटी की हालत गंभीर है। उसे पहले यमुनानगर के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत को सीरियस देखते हुए उसे चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया गया।
आसपास के लोगों का कहना है कि विस्फोट की आवाज 2 किलोमीटर तक सुनाई दी जिस जगह यह हादसा हुआ वहां गहरा गड्ढा पड़ गया। स्क्रैप डीलर राजीव कुमार ने बताया की मोंटी और पंकज लंबे समय से उसकी दुकान में काम कर रहे हैं। अचानक जोरदार धमाका हुआ। उन्होंने बताया कि मुझे लगा कि सिलेंडर फट गया। हादसे के बाद प्रताप नगर थाना की टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक और डीएसपी भी घटनास्थल का ज़ायजा लेने के लिए पहुंचें।
प्रतापनगर थाना प्रभारी नरसिंह ने बताया कि हादसा करीब 6 बजे हुआ जब कबाड़ी की दुकान पर काम करने वाले दो युवक आग सेक रहे थे अचानक बड़ा धमाका हुआ। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। आशंका जताई जा रही है कि मोटर के कैपेसिटर में आग लगने से यह धमाका हुआ है लेकिन अभी तक हादसे की पूरी वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। हादसे के बाद आसपास सन्नाटा छा गया।




