राष्ट्रीय

तलाक और नई नजदीकियों के बाद महिला ने की आत्महत्या, मौत से पहले बनाया वीडियो

कर्नाटक के बल्लारी जिले से एक बेहद दर्दनाक और दिल को झकझोर कर रख देने वाली घटना सामने आई है. यहां पति से अलग रह रही 23 साल की मुन्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले मुन्नी ने एक दर्दनाक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपने साथ हुए कथित अन्याय का जिक्र किया और कुछ लोगों के नाम भी लिए. यह मामला अब पुलिस जांच के दायरे में है.

घटना बल्लारी के हुसैन नगर इलाके की है. मुन्नी की शादी करीब चार साल पहले हुई थी, लेकिन वैवाहिक विवाद के चलते एक साल पहले उसका पति से तलाक हो गया था. तलाक के बाद वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ रह रही थी. जीवन में अकेलेपन और संघर्ष के बीच मुन्नी एक ब्यूटी पार्लर में काम करने लगी, जहां वह मेकअप और मेहंदी लगाने का काम करती थी. परिवार वालों के अनुसार, हाल ही में उसकी दूसरी शादी की तैयारी भी चल रही थी.

घर वाले बोले- उसे तुम भाई ही मानो

इसी दौरान मुन्नी की दोस्ती मोहम्मद शेखावल्ली नाम के एक विवाहित व्यक्ति से हो गई. यह दोस्ती धीरे-धीरे नजदीकी रिश्ते में बदल गई. परिवार का कहना है कि उन्होंने मुन्नी को पहले ही समझाया था कि शेखावल्ली को वह भाई की तरह माने, क्योंकि वो विवाहित है और इस तरह का रिश्ता सामाजिक और नैतिक रूप से गलत है. बावजूद इसके, दोनों के बीच संपर्क बना रहा.

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से मुन्नी और शेखावल्ली के बीच लगातार विवाद हो रहे थे. दोनों के बीच झगड़े बढ़ गए थे और रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच चुका था. इसी मानसिक तनाव के चलते 21 दिसंबर की रात, जब घर में कोई मौजूद नहीं था, मुन्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उसने मोबाइल फोन पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने खुद को डिप्रेशन में बताया.

मुन्नी के परिवार ने लगाया ये आरोप

परिवार का आरोप है कि शेखावल्ली ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. इसी के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक भरत रेड्डी गांधी नगर पुलिस थाने पहुंचे और परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.

पुलिस कर रही मामले की जांच

फिलहाल, बल्लारी के गांधी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मुन्नी के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है और वीडियो समेत सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के पीछे की असली वजह जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.

Related Articles

Back to top button