Life Style

इशिता’ की बेटी का देसी लुक देख फैंस रह जाएंगे दंग

इस तस्वीर में अदिति भाटिया खूबसूरत जरी वर्क वाला एम्बेलिश्ड लहंगा में गॉर्जियस लग रही हैं. साथ में मैचिंग कर्व बॉर्डर वाला दुपट्टा, मिनिमलिस्टिक ज्वेलरी उनके लुक को मॉर्डन टच देने के साथ ही ग्रेसफुल बनाती है. ग्लोइंग सॉफ्ट मेकअप और सॉफ्ट बाउंसी ओपन हेयर उनकी उनकी खूबसूरती को और भी इनहैंस कर रहे हैं.

1 / 5
डार्क ग्रीन कलर की प्री ड्रेप्ड साड़ी में अदिति भाटिया का ये लुक ग्रेस और एलिगेंस से भरपूर है. लेफ्ट शोल्डर ड्रेपिंग साड़ी में नी तक फिटेड साड़ी के बॉटम को फ्लेयर्ड रखा गया है जो इसे घाघरा लुक देता है. साड़ी के किनारों पर लेस वर्क किया गया है. एक्ट्रेस ने साथ में एम्बेलिश्ड ब्लाउज पेयर किया है जो लुक को रिच बनाता है.

डार्क ग्रीन कलर की प्री ड्रेप्ड साड़ी में अदिति भाटिया का ये लुक ग्रेस और एलिगेंस से भरपूर है. लेफ्ट शोल्डर ड्रेपिंग साड़ी में नी तक फिटेड साड़ी के बॉटम को फ्लेयर्ड रखा गया है जो इसे घाघरा लुक देता है. साड़ी के किनारों पर लेस वर्क किया गया है. एक्ट्रेस ने साथ में एम्बेलिश्ड ब्लाउज पेयर किया है जो लुक को रिच बनाता है.

2 / 5
ब्लू कलर की साड़ी में अदिति भाटिया का यह लुक यंग गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशनल है. साड़ी के फोकस पॉइंट की बात करें तो फ्लोइंग फैब्रिक, फ्लोरल-मोफिट लीफ डिजाइन की गोल्डन जरी का कर्व बॉर्डर  दिया गया है. क्लाउडी स्किन ग्लोइंग मेकअप बेस और ग्लॉसी लिपस्टिक उनके चेहरे फेस को सॉफ्ट ग्लो दे रही है, जिससे उनकी नेचुरल ब्यूटी निखरकर आई है.

ब्लू कलर की साड़ी में अदिति भाटिया का यह लुक यंग गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशनल है. साड़ी के फोकस पॉइंट की बात करें तो फ्लोइंग फैब्रिक, फ्लोरल-मोफिट लीफ डिजाइन की गोल्डन जरी का कर्व बॉर्डर  दिया गया है. क्लाउडी स्किन ग्लोइंग मेकअप बेस और ग्लॉसी लिपस्टिक उनके चेहरे फेस को सॉफ्ट ग्लो दे रही है, जिससे उनकी नेचुरल ब्यूटी निखरकर आई है.

3 / 5
अदिति भाटिया ने आइवरी कलर का लहंगा वियर किया है, जिस पर वाइट थ्रेड वर्क से खूबसूरत अंबी पैटर्न के साथ ही लीफ और क्रीपर जैसा सीक्वेंस वर्क है. नेचुरल मेकअप और लाइट वेट ज्वेलरी उनके लुक को सॉफ्ट टच देती है. इस तरह का लुक वेडिंग सीजन में रीक्रिएट किया जा सकता है. अगर आप पेस्टल कलर पसंद करते हैं तो इस तरह का लहंगा बेस्ट चॉइस रहेगा.

अदिति भाटिया ने आइवरी कलर का लहंगा वियर किया है, जिस पर वाइट थ्रेड वर्क से खूबसूरत अंबी पैटर्न के साथ ही लीफ और क्रीपर जैसा सीक्वेंस वर्क है. नेचुरल मेकअप और लाइट वेट ज्वेलरी उनके लुक को सॉफ्ट टच देती है. इस तरह का लुक वेडिंग सीजन में रीक्रिएट किया जा सकता है. अगर आप पेस्टल कलर पसंद करते हैं तो इस तरह का लहंगा बेस्ट चॉइस रहेगा.

4 / 5
अदिति भाटिया की फैशन चॉइस एलिगेंट होने के साथ ही ट्रेंडी भी होती है. नेवी ब्लू साड़ी पर सिल्वर स्पार्कल जरी और मिरर वर्क एम्बेलिशमेंट ग्लैम जोड़ता है. स्लीवलेस हैवी वर्क का ब्लाउज और साड़ी के बॉर्डर पर की गई कौड़ी टैसल डिटेलिंग उनके आउटफिट में एंटीक टच जोड़ती है जो इसे और भी रिच बनाते हैं.  सॉफ्ट ग्लोइंग मेकअप, स्टेटमेंट पोल्की इयररिंग्स, ब्रेसलेट, वाइट-गोल्डन क्लच उनके लुक को रॉयल और इवेंट-रेडी बनाते हैं. 

अदिति भाटिया की फैशन चॉइस एलिगेंट होने के साथ ही ट्रेंडी भी होती है. नेवी ब्लू साड़ी पर सिल्वर स्पार्कल जरी और मिरर वर्क एम्बेलिशमेंट ग्लैम जोड़ता है. स्लीवलेस हैवी वर्क का ब्लाउज और साड़ी के बॉर्डर पर की गई कौड़ी टैसल डिटेलिंग उनके आउटफिट में एंटीक टच जोड़ती है जो इसे और भी रिच बनाते हैं.  सॉफ्ट ग्लोइंग मेकअप, स्टेटमेंट पोल्की इयररिंग्स, ब्रेसलेट, वाइट-गोल्डन क्लच उनके लुक को रॉयल और इवेंट-रेडी बनाते हैं.

5 / 5

Related Articles

Back to top button