हरियाणा

पैक्स कर्मियों की हड़ताल का असर, 54 समितियों पर लटका ताला

भिवानी। लंबित मांगों को लेकर भिवानी और दादरी जिलों की प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) के कर्मचारियों ने सोमवार से दो दिवसीय धरना शुरू कर दिया। हड़ताल के चलते दोनों जिलों की कुल 54 पैक्स समितियों पर ताला लटक गया जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में खाद वितरण सहित अन्य बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह प्रभावित रहीं।

सोमवार को भिवानी स्थित केंद्रीय सहकारी बैंक के सामने कर्मचारियों ने धरना दिया। जिला प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि कर्मचारी कई वर्षों से अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार और विभाग की ओर से केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में वर्ष 2018 में विभागीय कमेटी द्वारा वेतन विसंगतियों को लेकर सौंपी गई रिपोर्ट को तत्काल लागू करना, कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा एवं ग्रेच्युटी अधिनियम के तहत लाभ देना, सेवा नियमों में सुधार तथा समयबद्ध पदोन्नति की व्यवस्था करना शामिल है।
जिला प्रधान नरेश कुमार ने आरोप लगाया कि जब भी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों से मिलते हैं, तो अधिकारी पैक्स समितियों के घाटे में होने का हवाला देकर मांगों को टाल देते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को भी भिवानी और दादरी की सभी 54 पैक्स समितियां दूसरे दिन भी बंद रहेंगी और विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इसके बाद यदि मांगें नहीं मानी गईं तो 29 से 31 दिसंबर तक कलम छोड़ हड़ताल की जाएगी। इसके उपरांत 5 जनवरी 2026 को पंचकूला स्थित रजिस्ट्रार सहकारी समितियां कार्यालय पर राज्य स्तरीय विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के दौरान वजीर सिंह, आनंद सिंह, मनोज कुमार, धर्मेंद्र, नरेंद्र परमार, धर्मपाल लोहारू और जयबीर बाढड़ा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button