सीआईए द्वितीय ने हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए रविवार को दो युवतियों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से पैसे ऐंठते थे। गिरोह के सदस्य अब तक चार से पांच लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं, जबकि गिरोह से जुड़े दो से तीन आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
हनी ट्रैप मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि हिसार निवासी देवेंद्र ने शहर थाना भिवानी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह ठेकेदार है। 16 सितंबर को उसके पास हनी ट्रैप गिरोह की सदस्य गांव मिताथल हाल विद्या नगर निवासी प्रिया (28) की व्हाट्सएप कॉल आई। इसके बाद दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हो गई।
डीएसपी ने बताया कि 22 अक्तूबर को देवेंद्र को चरखी दादरी जाना था। उसने युवती से भिवानी मिलने के लिए कहा। उसी दिन देवेंद्र बस स्टैंड भिवानी पर युवती से मिला। वह अपनी स्कूटी से देवेंद्र की गाड़ी के आगे-आगे चलती हुई उसे हनुमान ढाणी स्थित एक मकान पर ले गई। मकान में पहुंचने के बाद प्रिया ने पहले देवेंद्र की शर्ट उतरवाई। इसके बाद युवती ने भी कपड़े उतार दिए।
हरियाणा में पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने दो युवतियों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।