हरियाणा

हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा जिला भिवानी का वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह बिरजपाल पप्पू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि नेपाल राणा ने प्रतिभावान बच्चों को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि कर्नल समय सिंह ने बच्चों को अच्छी शिक्षा पर जोर दिया किसान नेता विनोद थमड ने खेलों पर अपने विचार रखे। विजय शेखावत, संजय सिंह आईजी, कर्नल बीर सिंह राघव, गजेंद्र प्रधान, सरपंच मदन सिंह, सरबर सिंह परमार मानहेरू आदि ने अपने विचार रखे। सम्मान समारोह के दौरान सर्वोदय हॉस्पिटल हिसार द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा. आकाश ने अपनी टीम सदस्यों के सहयोग से लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। मंच संचालन कर्नल जगदीश सिंह तंवर, दिपा तंवर, सरपंच जयदेव, प्रवक्ता वेदपाल सिंह परमार, युवा नेता डा. बीर सिंह, तस्वीर सिंह ईसंपेकटर, नेपाल सिंह, कर्मवीर आदि ने की। उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तंवर ने प्रधान डा. बृजपाल को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।सभा के प्रधान डा. बृजपाल सिंह पप्पू ने पांच सूत्रीय मांग पत्र पेश किया। रमेश तंवर देवसर, मा. जंगपाल सिंह परमार, मुकेश परमार, अजीत सिंह तंवर ने आगंतुक गणमान्य का स्वागत किया। सभा के संरक्षक आरपी सिंह ने सभा के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती केक काटकर मनाई। सभा के प्रवक्ता वेदपाल सिंह परमार ने बताया के सभी मांगे स्वीकार की।

Related Articles

Back to top button