बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल में एनसीसी की अनूठी पहल
बेस्ट होममेड रेसिपी एवं सांझा रोटी’ कार्यक्रम से एकता व संस्कृति का संदेश
बहल, (अजीत सिंघल): बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल में 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी भिवानी के कमांडेंट ऑफिसर कर्नल रितेश रंजन के निर्देशानुसार, विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झाझरिया के मार्गदर्शन तथा एनसीसी प्रभारी जोगेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में बेस्ट होममेड रेसिपी एवं सांझा रोटी कार्यक्रम का भव्य, अनुशासित एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने अपने-अपने घरों से पारंपरिक, पौष्टिक एवं स्वादिष्ट व्यंजन स्वयं तैयार कर प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में कैडेट्स की रचनात्मकता, स्वच्छता, प्रस्तुति कौशल एवं पाक-कला सराहनीय रही। प्रत्येक कैडेट ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी रेसिपी का नाम, सामग्री, विधि, पौष्टिकता तथा विशेषताओं की जानकारी साझा की, जिससे कार्यक्रम शैक्षणिक के साथ-साथ व्यवहारिक रूप से भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ। प्रतियोगिता का निष्पक्ष एवं सूक्ष्म मूल्यांकन निर्णायक मंडल सुश्री मुस्कान शर्मा, रेनू गाढ़ा, मोनिका श्योराण, बबीता, सुमन पायल, अनुज त्यागी एवं योगेंद्र वालिया—द्वारा किया गया। विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झाझरिया ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और पारंपरिक भोजन के महत्व को समझने में सहायक होती हैं। जब बच्चे अपनी माताओं के साथ मिलकर व्यंजन तैयार करते हैं, तो पारिवारिक और भावनात्मक संबंध भी और अधिक सुदृढ़ होते हैं। उप-प्राचार्या सरस्वती दीक्षित ने कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यालय में पहली बार एनसीसी कैडेट्स द्वारा आयोजित की गई, जिससे विद्यार्थियों को एक-दूसरे से सीखने का अवसर मिला और हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा ‘छप्पन भोग’ के प्रति रुचि का पुनर्जीवन हुआ। बीआरसीएम शिक्षण समिति के निदेशक डॉ. एस के सिन्हा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा अपने प्रेषित संदेश में कहा कि ऐसे नवाचारी एवं रचनात्मक कार्यक्रम छात्रों में सहयोग, समरसता, संस्कार और जीवन कौशल विकसित करते हैं तथा विद्यालयी शिक्षा को वास्तविक जीवन से जोडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।




