हरियाणा

फिरनी निर्धारण को लेकर ड्रोन सर्वे, चार विकल्पों पर संयुक्त पंचायत में मुहर

जूई। जूई खुर्द और जूई बिचली गांवों में चकबंदी के तहत फिरनी कायम करने और रास्तों की चौड़ाई को लेकर रविवार को जूई खुर्द की धर्मशाला में सुबह 11 बजे पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें ड्रोन सर्वे के माध्यम से फिरनी के चार विकल्प तैयार कर अगली पंचायत में अंतिम निर्णय लेने पर सहमति बनी।

पंचायत की अध्यक्षता अनिल रापड़िया, सरपंच प्रतिनिधि जूई खुर्द, और जगबीर लाम्बा, सरपंच प्रतिनिधि जूई बिचली ने की। दोनों प्रतिनिधियों ने पंचायत में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों का आभार जताया। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चकबंदी मशीन ऑपरेटर आगामी 15 दिनों के भीतर ड्रोन के माध्यम से फिरनी की चार अलग-अलग लोकेशन के नक्शे तैयार करेंगे। इन नक्शों को गांव के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। ग्रामीणों की सहमति से एक फिरनी का चयन किया जाएगा ताकि चकबंदी का कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ सके।
यह भी तय किया गया कि फिरनी की पीडीएफ तैयार होने के बाद दोनों गांवों की संयुक्त अगली पंचायत आयोजित की जाएगी। इस पंचायत में फिरनी के साथ-साथ रास्तों की चौड़ाई और अन्य संबंधित बिंदुओं पर अंतिम रूप से विचार कर निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर समजेश रापड़िया, राजेश श्योराण, महेंद्र शर्मा, बृजेश पंवार, ओमप्रकाश बादल, महेंद्र रापड़िया और बलवीर मसाना मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button