हरियाणा

आरयूबी के चलते रेल संचालन प्रभावित, यात्रियों को झेलनी पड़ी दिक्कत

भिवानी। आरयूबी निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने हिसार–सादुलपुर ट्रैक पर ब्लॉक लिया है जिससे ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है और कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इस कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे द्वारा यह ब्लॉक हिसार–चिड़ौद स्टेशनों के मध्य समपार फाटक पर आरयूबी निर्माण कार्य के चलते लिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 54310 हिसार–दिल्ली सवारी ट्रेन 24 दिसंबर को हिसार से अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी। यह ट्रेन हिसार–भिवानी–रेवाड़ी मार्ग से चलेगी। परिवर्तित मार्ग में ट्रेन हांसी, भिवानी, चरखी दादरी और झाडली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
लिंक रैक की देरी के कारण डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हुई भिवानी–प्रयागराज
गाड़ी संख्या 14118 भिवानी–प्रयागराज ट्रेन रविवार को भिवानी से अपने निर्धारित समय 19:35 बजे के स्थान पर 1 घंटे 25 मिनट की देरी से 21:00 बजे रवाना हुई। ट्रेन के देर से चलने के कारण यात्रियों को स्टेशन पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा जिससे ठंड में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button