मनोरंजन

अजय देवगन-काजोल की फिल्म, बड़ी स्टारकास्ट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिनसे उम्मीदें आसमान पर थीं, लेकिन रिलीज के बाद उनका हाल उम्मीदों से बिल्कुल उल्टा रहा. साल 2000 में रिलीज हुई अजय देवगन और काजोल की फिल्म ‘राजू चाचा’ भी उन्हीं फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में न सिर्फ अजय देवगन और काजोल थे, बल्कि कई बड़े और जाने-माने सितारों का भी जमावड़ा था. इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.

‘राजू चाचा’ को खास तौर पर बच्चों और फैमिली ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाया गया था. फिल्म की कहानी एक अमीर लड़की अंजलि और उसके चाचा राजू के इर्द-गिर्द घूमती है. अंजलि के माता-पिता की मौत के बाद उसकी देखभाल के लिए कई रिश्तेदार आगे आते हैं, लेकिन उनके इरादे सही नहीं होते. ऐसे में ‘राजू चाचा’ उसकी जिंदगी में एक रक्षक बनकर आते हैं. फिल्म में अजय देवगन ने ‘राजू चाचा’ का किरदार निभाया था, जो बच्चों के लिए एक मजेदार, शरारती और दिल से अच्छा इंसान दिखाया गया. वहीं काजोल ने अंजलि की देखभाल करने वाली महिला का रोल किया था.

कई बड़े एक्टर्स थे शामिल

इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्टार कास्ट थी. अजय देवगन और काजोल के अलावा फिल्म में ऋषि कपूर, जॉनी लीवर, टीकू तल्सानिया जैसे कलाकार नजर आए. उस दौर में इतने बड़े कलाकारों का एक साथ होना फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा रहा था. इतना ही नहीं, फिल्म में कई चाइल्ड आर्टिस्ट भी थे, जिन पर कहानी का बड़ा हिस्सा टिका हुआ था. मेकर्स को उम्मीद थी कि यह फिल्म बच्चों के बीच सुपरहिट साबित होगी.

ऑडियंस को नहीं पसंद आई

‘राजू चाचा’ उस समय की सबसे महंगी फिल्मों में गिनी जाती थी. फिल्म का बजट काफी बड़ा था और इसके वीएफएक्स, सेट्स और लोकेशन्स पर खूब पैसा खर्च किया गया था. खासकर बच्चों के लिए बनाए गए फैंटेसी सीन और एक्शन सीक्वेंस पर मेकर्स ने काफी मेहनत की थी. लेकिन समस्या ये रही कि फिल्म का कंटेंट उस मेहनत के बराबर असर नहीं छोड़ पाया. फिल्म के फ्लॉप होने की सबसे बड़ी वजह इसकी कमजोर कहानी मानी गई. वहीं अजय देवगन का किरदार भी उनके इमेज से बिल्कुल अलग था, जिसे दर्शक पूरी तरह स्वीकार नहीं कर पाए.

फिल्म कितना की थी कमाई

इसके अलावा फिल्म की लंबाई और कुछ सीन दर्शकों को बोर करने लगे. बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई गई फिल्म बड़ों को पसंद नहीं आई और बच्चों के लिए भी यह ज्यादा आकर्षक साबित नहीं हो पाई. जानकारी के मुताबिक, ये फिल्म 25 से 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, लेकिन फिल्म ने केवल 20 करोड़ रुपये ही कमाए थे. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह पिट गई थी, लेकिन आज भी ‘राजू चाचा’ को लोग याद करते हैं. खासकर इसके गाने, बच्चों के सीन और अजय देवगन का अलग अंदाज आज भी सोशल मीडिया पर चर्चा में रहता है.

उस दौर में काजोल टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल थीं. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों से उनकी पॉपुलैरिटी चरम पर थी. लेकिन ‘राजू चाचा’ में उनकी मौजूदगी भी फिल्म को फ्लॉप होने से नहीं बचा पाई.

Related Articles

Back to top button