उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर में क्राइम का डॉन ढेर, जुबैर पर 47 केस दर्ज थे

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश जुबैर उर्फ पीटर को एनकाउंटर में मार गिराया. इस दौरान उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला. जुबैर के ऊपर लूट, डकैती और चोरी जैसे कई मामले दर्ज है. पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश में थी, लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा दे रहा था. मृतक के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल और बाइक बरामद की है.

एनकाउंटर में मारा गया जुबैर

दोनों तरफ से बदमाश ने घेराबंदी होता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश जुबैर उर्फ पीटर को लग गई. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस तत्काल उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद जुबैर(35) को मृत घोषित कर दिया. कई राउंड हुई गोलीबारी में एक सिपाही भी घायल हुआ है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर जुबैर का एक साथी भागने में सफल रहा. मौके से पुलिस ने एक पिस्तौल, जिंदा-खाली कारतूस और एक बाइक बरामद की है.

50 हजार का था इनाम

जुबैर मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का रहने वाला था. उस पर लूट, डकैती और चोरी जैसे 47 मामले दर्ज थे. 2 नवंबर 2025 को बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में जुबैर ने एक व्यक्ति से मोबाइल, बाइक और नकदी की लूट की थी. वहीं, 7 अक्टूबर 2025 को भी जुबैर ने अपने साथियों के साथ गुलावठी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक बकरा फार्म से 18 बकरे चोरी किए थे. दोनों ही मामलों में वह फरार चल रहा था. गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उस पर 50 हजार इनाम घोषित किया था.

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने क्या कहा?

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जैबर उर्फ पीटर बुलंदशहर कोतवाली देहात से लूट की घटना में वांछित चल रहा था और वह मेरठ का रहने वाला है. जुबेर पर लूट डकैती, चोरी और गैंगस्टर जैसे 47 गंभीर आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज थे. शनिवार रात जुबैर अपने साथी के साथ देहात थाना क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने जुबेर आया हुआ था. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद देहात और गुलावठी गुलावठी थाने की संयुक्त कार्रवाई में बदमाश जुबैर ढेर हो गया.

Related Articles

Back to top button