वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित
भिवानी, (ब्यूरो): वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में स्कूल प्रबन्धसमिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से नवनिर्वाचित प्रधान डॉ पवन बुवानी वाला, ट्रस्टी बृजलाल सर्राफ, अनुराग गोयल, प्रबन्धसमिति के उपप्रधान देवराज तोशामिया, महासचिव विजय किशन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुंदर गोटे वाला को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रबन्धसमिति के नवनिर्वाचित प्रधान डॉ पवन बुवानीवाला ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि सभी पदाधिकारी संस्था के विकास के लिए पूर्ण ईमानदारी से संस्था के विकास के लिए कार्य करेंगे। स्कूल प्रबंधक समिति के महासचिव विजय किशन अग्रवाल एवं ट्रस्टी बृजलाल सर्राफ व अन्य पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल अपने स्थापना कल से ही शिक्षा एवं शिक्षेत्तर गतिविधियों में अग्रणी रहा है इसके निर्माण के किए समाज के पुरोधाओं ने अथक मेहनत की जो आज वट वृक्ष बन चुका हैं। वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबन्धसमिति के चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर बृज मोहन गोयल ने बताया कि वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबन्धसमिति की आवश्यक बैठक डॉ पवन बुवानी वाला की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया। सभी सदस्यों ने वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी प्रबंधक समिति के सभी पदों पर सर्वसम्मति से सहमति जताते हुए डॉ पवन बुवानी वाला को प्रधान,देवराज तोशामिया को उपप्रधान,विजयकिशन अग्रवाल को महासचिव व सुंदर गोटे वाला को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया।




