VIP दर्शन में बदलाव: बांके बिहारी मंदिर में अब कम लोग कर सकेंगे एंट्री, गोस्वामी ने जताई नाराजगी

वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी गेट से होने वाले दर्शन के नियम बदल गए है. हालांकि, इस बदलाव से गोस्वामी समाज ने नाराजगी जताई है. दरअसल, पहले वीआईपी गेट से गोस्वामी समाज के जजमान 30 तक की संख्या में वीआईपी गेट से प्रवेश करते थे. अब नियमों में बदलाव के बाद इस संख्या को घटाकर 5 कर दी गई है. इस परिवर्तन को लेकर गोस्वामी समाज में भारी आक्रोश है.
इस स्थिति को देखकर हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष एवं रिटायर जज, अशोक कुमार नाराज हो गए. इसके बाद उन्होंने आदेश दिया कि मंगलवार से ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी गेट से केवल 5 जजमानों को ही प्रवेश दिया जाएगा, जो संबंधित गोस्वामी के होंगे.
अचानक गोस्वामी समाज के जजमानों की संख्या घटाए जाने से समाज में आक्रोश है. इस विषय में जानकारी देते हुए बांके बिहारी मंदिर के सेवायत रजत गोस्वामी ने कहा कि यह फैसला पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि पहले गोस्वामी अपने 30 जजमानों की सूची एक दिन पहले देकर उनका प्रवेश कराते थे, लेकिन अब संख्या अचानक घटाकर पांच कर दी गई है, जो अनुचित है.
उन्होंने कहा कि हम इस फैसले का विरोध करते हैं और इसकी निंदा करते हैं. जरूरी नहीं है कि एक दिन में गोस्वामी के केवल पांच जजमान ही मंदिर आएं. यदि ऐसा नियम बनाया गया है, तो प्रशासन को भी पहले अपने वीआईपी लोगों की सूची सार्वजनिक करनी चाहिए. यदि हमारे केवल पांच लोग प्रवेश करेंगे, तो प्रशासन के भी केवल पांच लोग ही प्रवेश करें.




